Image Source: missmalini
Bigg Boss 18 Contestants Final List: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान जोकि, फिल्म इंडस्ट्रीज में भाईजान के नाम से जाने जाते हैं और लाखों लोग इनकी अदाकारी के दीवाने हैं। लेकिन कुछ समय के लिए सलमान खान लाइम लाइट से दूर थे। मगर अब सलमान जल्द ही बिग बॉस-18 में को होस्ट करते हुए दिखाई देने वाले हैं और इसी वजह से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। मौजूदा समय में बिग बॉस दुनिया का सबसे अधिक देखे जाने वाले टीवी रियल्टी शो है और इस शो के आगामी सत्र से जुड़ी हुई एक बड़ी जानकारी सामने आई है।
बिग बॉस सीजन 18 को अभिनेता सलमान खान होस्ट करते हुए दिखाई देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस के इस सीजन की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है। हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि शो के मेकर्स के द्वारा नहीं की गई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि, अक्टूबर के पहले सप्ताह में ये शो ऑन एयर हो जाएगा।
बिग बॉस के 18वें सीजन के लिए शोएब इब्राहिम का नाम सबसे पहले कंफर्म हुआ था और अब अन्य प्रतिभागियों के नाम भी सामने आ चुके हैं। बिग बॉस के 18वें सीजन में समीरा रेड्डी, कशिश कपूर, ज़ैन सैफ़ी, पूजा शर्मा, रेखा, डॉली चायवाला, दिग्विजय सिंह राठी, फैजल शेख, अभिषेक मल्हान, सीजान खान, दलीजीत कौर, दीपिका आर्या, नुशरत जहां, एलिस कौशिक, हर्ष बेनीवाल, सुरभि ज्योति, करन पटेल, सॉमी अली जैसे सितारे दिखाई देने वाले हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…