Jasmin Bhasin Suffers Corneal Damage From Lenses: मौजूदा समय में लोग चश्मा लगाने की बजाय लेंस को ज्यादा सेफ मानते हैं और चश्मे को पूरी तरह से नजरअंदाज कर रहे हैं। लेकिन लेंस के इस्तेमाल से कई प्रकार की गंभीर समस्याएं हो रही हैं। हाल ही में एक ऐसा ही गंभीर मामला सामना आया है टीवी अभिनेत्री जैस्मिन भसीन के साथ। जैस्मिन कुछ दिनों पहले एक कार्यक्रम में हिस्सा ली थी और इस दौरान इन्होंने कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल किया था। इसके बाद इन्हें अपनी आँखों में जलन महसूस हुई और इन्होंने तुरंत ही डॉक्टर्स के साथ परामर्श किया। लेकिन इस दौरान इनकी एक ऐसी तस्वीर वायरल हुई थी जिसे देखकर लग रहा था कि, इनकी आँखों की रोशनी पूरी तरह से चली गई है।
कॉर्निया हुई डैमेज(Jasmin Bhasin Suffers Corneal Damage From Lenses)
अभिनेत्री जैस्मिन भसीन ने जैसे ही कॉन्टैक्ट लेंस को अपनी आँखों में लगाया वैसे ही उन्हें आँखों में जलन और खुजली महसूस हुई। कुछ देर के बाद उन्हें सीधे हॉस्पिटल ले जाया गया और यहाँ पर डॉक्टर्स ने बताया कि, इनकी कॉर्निया डैमेज हो गई है और इसी वजह से इन्हें धुंधला दिखाई दे रहा है। हालांकि अब इनकी स्थिति पहले से बेहतर है। कहा जा रहा है कि, कुछ दिनों के बाद इनकी आंखे पूरी तरह से ठीक हो जाएंगी।
जैस्मिन ने बॉयफ्रेंड के लिए लिए शेयर किया इमोशनल पोस्ट

अभिनेत्री जैस्मिन भसीन जैसे ही हॉस्पिटल से घर पहुंची और उन्हें कुछ राहत मिली। इसके तुरंत बाद ही इन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से अपने बॉयफ्रेंड अल गोनी के लिए एक खास नोट लिखा है। देखते ही देखते जैस्मिन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो गया है और लोग उनके बॉयफ्रेंड की भी खूब तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
- ‘अरे वो तो हमें लेकर बहुत……..’, पापा धर्मेद्र को लेकर अभिनेतत्री ईशा देओल ने किया बड़ा खुलासा
- 35 फिल्मों में नजर आई बॉलीवुड की हीमैन और ड्रीम गर्ल की जोड़ी, जानिए कितनी हुईं हित तो कितनी फ्लॉप