मनोरंजन

शादी के बंधन में बंधी किंग खान की ऑनस्क्रीन साली की बहन।

Bollywood Designer: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरूख खान की सिल्वर स्क्रीन की साली कही जाने वाली मालविका राज की बहन सोनाक्षी राज की हाल ही में शादी हुई है। सोनाक्षी की शादी निखिल के साथ हुई । मालविका की बहन सोनाक्षी पेशे से डिजाइनर हैं। वहीं उनके पति एक बिजनेसमैन हैं। बता दें कि निखिल एक बड़े बिजनेसमैन हैं और उनके कई रेस्टोरेंट हैं। सोनाक्षी ने अपनी शादी के आउटफिट खुद डिजाइन किए। बता दें कि उन्होंने न सिर्फ अपने कपड़ों को डिजाइन किए, बल्कि अपने पति निखिल के कपड़ों को भी डिजाइन किए।

Asia net news

सोनाक्षी और निखिल की शादी की बात करें, तो दोनों की शादी बड़े धूम धाम से हुई। शादी समारोह से पहले संगीत, मेहंदी और बैचलर पार्टी भी आयोजित की गई। मालविका राज, अनीता राज की भीतीजी हैं और अनीता भी एक एक्ट्रेस हैं, जबकि अनिता के पिता जगदीश राज बॉलीवुड में एक बड़े एक्टर के रूप में पहचाने जाते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जगदीश राज ने कई फिल्मों में पुलिस इंस्पेक्टर की जबरदस्त भूमिका अदा की है।

बेहद खूबसूरत दिखीं सोनाक्षी राज

weddingsutra
bollywoodshaadis

शादी के दौरान सोनाक्षी राज बेहतरीन अंदाज में दिखीं। शादी के समय सोनाक्षी और निखिल काफी खूबसूरत लग रहे थे। वहीं मेहंदी समारोह में सोनाक्षी येलो कलर के ड्रेस में नजर आईं। साथ ही उन्होंने मेहंदी के दौरान डांस भी किया।

संगीत सेरेमनी में जमकर नाचीं सोनाक्षी राज

संगीत सेरेमनी के समय सोनाक्षी ने अपने पति निखिल के साथ खूब ठूमके लगाए, इस दौरान सोनाक्षी ब्लू कलर के ड्रेस में दिखीं, तो वहीं उनके पति निखिल ने प्रिंटेड कुर्ता कैरी किया था।

मेहंदी समारोह के समय निखिल और सोनाक्षी रोमांटिक अंदाज में भी दिखे। साथ ही दोनों एक दूसरे का हाथ थामकर नाचते हुए भी नजर आए और साथ ही दोनों ने कैमरे के सामने खूब पोज भी दिए।

pinterest

सोनाक्षी और निखिल दोनों की शादी से पहले की फोटो भी सोशल मीडिया पर लीक हुई, जिसमें वे दोनों तैयार होते दिख रहे थे, फिर शादी के लिए सोनाक्षी राज अपने पिता के साथ मंडप तक गईं। इस दौरान सोनाक्षी बेहद खूबसूरत लगीं।

फैंस के बीच वायरल हुई शाादी की तस्वीरें

Wedding sutra

वरमाला के दौरान दोनों के फोटो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया। इस दौरान सोनाक्षी और निखिल ने सोनाक्षी द्वारा डिजाइन किए कपड़े कैरी किए थे। शादी में दोनों काफी खुश और रोमांटिक अंदाज में दिखे।

शादी में सोनाक्षी अपने माता और बहन मलविका राज के साथ भी दिखीं। इसके अलावा उन्होंने अपने दोस्तों के साथ भी इस मोमेंट को खूब इन्जॉय किया।

सात फेरों और सिंदूर सेरेमनी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं।

बता दें संगीत सेरेमनी के बाद कॉकटेल पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें रविना टंडन, नुसरत भरूचा समेत कई सितारों का जमावड़ा लगा।

Facebook Comments
Shreya Pandey

Share
Published by
Shreya Pandey

Recent Posts

स्तनपान बनाम फ़ॉर्मूला दूध: आपके बच्चे के लिए क्या सही है?

माता-पिता बनने का सफर खुशियों के साथ-साथ कई बड़े फैसलों से भरा होता है। इनमें…

24 hours ago

शिशु की त्वचा की देखभाल कैसे करें? 7 आसान Baby Skincare Tips

नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…

2 months ago

रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें? 10 आसान और असरदार घरेलू तरीके

एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…

3 months ago

नवजात शिशु की पहले 30 दिनों की देखभाल कैसे करें? (A Complete Guide for New Parents)

घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…

3 months ago

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

7 months ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

8 months ago