hindustantimes
बॉलीवुड में ना जाने कितने लोग अपनी किस्मत चमकाने के लिए आते हैं, लेकिन सबकी किस्मत साथ नहीं देती है। कुछ लोग बुलंदियों पर पहुंच जाते हैं तो कुछ लोग भीड़ में गुम हो जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही अदाकारा के बारे में बताएंगे जिन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया, लेकिन आज उन्हें अपना गुजारा करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है।
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा डडवाल की। सलमान खान की फिल्म वीरगति से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली पूजा ने अपने करियर में ‘दबदबा’, ‘सिंदूर की सौगंध’, ‘हिन्दुस्तान’, ‘जीने नहीं दूंगी’, ‘मैडम नंबर 1’, ‘कुछ करो ना’, ‘मृत्यु’, ‘तुमसे प्यार हो गया’ जैसी फिल्मों और कई टीवी सीरियल में काम किया। 90 के दशक में पूजा डडवाल के आगे-पीछे कभी लोगों की भीड़ हुआ करती थी, लेकिन आज वह खुद इस भीड़ में कही गुम हो गई हैं।
बता दें कि बीते मार्च में पूजा टीबी की गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। उनके पास अपना इलाज कराने तक के पैसे नहीं थे, ऐसे में सलमान खान ने 9 से 10 महीने तक पूजा के इलाज का पूरा खर्चा उठाया, जब वह पूरी तरह ठीक हो गईं तो उन्हें अपने खर्चे पर गोवा में रेंटल हाउस में शिफ्ट कराया था।
पूजा इन दिनों बॉलीवुड में काम की तलाश में हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि, ‘मैं फिल्म इंडस्ट्री के कई दोस्तों से मिल रही हूं, लोगों से काम मांग रही हूं, लोग मुझे आश्वासन भी दे रहे हैं कि काम मिल जाएगा, शायद मेरे पास अब सब्र नहीं बचा। मैं यह नहीं चाहती कि एक बार फिर से मैं बिस्तर में पड़ जाऊं और तब मुझे मदद मिले। मुझे किसी की दया नहीं चाहिए, काम चाहिए। मैं एक अच्छी अभिनेत्री हूं, एक्टिंग का अपना काम बहुत अच्छी तरह जानती हूं।’
पूजा ने कहा कि, ‘मैंने खबरों में पढ़ा है कि निर्देशक अनीस बज्मी, सोहा अली खान और बमन ईरानी ने जब मेरी हालत के बारे में सुना तो दुखी हुए और अनीस बज्मी ने यह भी कहा कि वह जब अपनी अगली फिल्म बनाएंगे मुझे कास्ट करेंगे। मैं अनीस बज्मी, बमन ईरानी और सोहा अली खान की आभारी हूं। अब तक मुझे कोई काम नहीं मिला है। मेरे पास पैसे नहीं हैं, लेकिन मेरा आत्मविश्वास है। मैंने अपने गुजारे के लिए टिफिन सर्विस का काम करना शुरू कर दिया है। यह काम मैंने 3 दिन पहले ही शुरू किया। कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करूं, तब मेरे दोस्त और निर्देशक राजेंद्र सिंह ने मुझे टिफिन का काम शुरू करने की सलाह दी। उन्होंने इस काम के लिए मुझे जगह और सभी समान मंगवा कर दिए हैं।’
पूजा ने बताया कि, ‘अब मैं यहीं काम की जगह पर रह रही हूं। चार दिन पहले तक मेरे पास रहने की जगह नहीं थी, आज रहने की जगह और खाने को खाना तो मिल ही रहा है। मुझे खुद पर और ऊपर वाले पर विश्वास है कि जल्द ही मुझे फिल्म इंडस्ट्री में भी काम मिलना शुरू हो जाएगा। बीते दिनों में कई मीडिया वालों से मेल मुलाकात हुई है, कई लोगों ने इंटरव्यू लिए हैं। मुझे सलमान खान को मिलकर थैंक यू भी कहना है, उन्होंने मुझे नया जीवन दिया है, मेरे लिए तो सलमान खान ही भगवान हैं। जब मैं डेथ बेड पर थी तो भगवान ने सलमान को मेरी मदद के लिए भेज दिया था।’
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…