बॉलीवुड

“Adipurush के “रावण” पर यूजर्स का ऐसा रिएक्शन, VFX पर उठाए सवाल

Adipurush Saif Ali Khan Ravan Look: प्रभास की फिल्म आदिपुरुष के टीजर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। प्रभास, सैफ अली खान और कृति सैनन जैसे किरदारों से सजी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। अब इस फिल्म का टीजर आ चुका है और इस पर सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दिए जा रहे हैं। आदिपुरुष का टीजर पसंद करने की बजाय लोग इसका मजाक उड़ा रहे हैं। इस फिल्म में रावण का किरदार निभाने वाले सैफ अली खान के लुक को लेकर सोशल मीडिया पर मजाक बनाया जा रहा है। यूजर्स का कहना है कि “सैफ अली खान रावण कम अलाउद्दीन खिलजी ज़्यादा लग रहे हैं।”

यूजर्स कहना है कि सैफ अली खान रावण कम अलाउद्दीन खिलजी ज्यादा लग रहे हैं

राम जन्मभूमि अयोध्या में 2 अक्टूबर को आदि पुरुष फिल्म का टीजर लॉन्च के लिए ग्रैंड इवेंट आयोजित किया गया था। टीजर लॉन्च होने के बाद यूजर्स इस पर सवाल उठाने लगे और फिल्म के टीजर को ट्रोल करने से पीछे नहीं हटे। इस फिल्म को एनीमेटेड फिल्म बताया जा रहा है किसी को भी इस फिल्म की VFX क्वालिटी पसंद नहीं आई सोशल मीडिया पर इसका भद्दा मजाक बनाया जा रहा है। फिल्म के सभी किरदार को लेकर खूब ट्रोल किया जा रहा है। सैफ अली खान को लेकर तो लोग यह कह रहे हैं कि “सैफ अली खान रावण कम अलाउद्दीन खिलजी ज्यादा लग रहे हैं।”

यूजर्स ने सैफ के किरदार का उड़ाया मजाक

सैफ अली खान के रावण लुक को देखकर यूजर्स इन्हे ट्रोल करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। एक यूजर ने तो लिख दिया, सैफ अली खान ने ही यह मुग़ल आईडिया दिया होगा वरना कौन दाढ़ी की ऐसी स्टाइल बनाता। एक यूजर ने लिखा कि “रावण का नाम बदलकर रिजवान रखने वाले हैं?” सैफ का ऐसा लुक देखने के बाद यूज़र इसे मजाक कह रहे हैं सबका कहना है कि फिल्म बनाकर रामायण के किरदारों का मजाक उड़ाया गया है।

इसके अलावा सैफ अली खान के पुष्पक विमान को लेकर भी काफी ट्रॉलिंग की जा रही है। रामायण में काफी बेहतरीन पुष्पक विमान दिखाया गया था लेकिन आदि पुरुष फिल्म में ऐसा नहीं है। इस फिल्म में सैफ अली खान एक बड़े से विमान पर सवारी करते हुए नजर आते हैं। सभी यूजर्स इस पुष्पक विमान को चमगादड़ बता रहे हैं और कह रहे हैं कि ओम राऊत ने इस फिल्म पर 500 करोड़ रुपए कैसे खर्च कर दिए इस फिल्म के टीजर ने हमें सिर्फ निराश किया है और कुछ नहीं!

Facebook Comments
Shivangi Jain

Share
Published by
Shivangi Jain

Recent Posts

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

4 days ago

अब आसान तरीके के साथ घर में बनाइये टेस्टी स्ट्रॉबेरी क्रश, सेहत के लिए है रामबाण

Strawberry Crush Recipe In Hindi: स्ट्रॉबेरी एक ऐसा फल है जिसे हर एक आयु वर्ग…

4 days ago

सोने के पहले तकिये के नीचे रखिए मोर पंख, चुटकियों में बदल जाएगी आपकी किस्मत

Takiye Ke Niche Mor Pankh Rakhne Ke Fayde: ज्योतिष शास्त्र में जीवन के हर एक…

5 days ago