Aishwarya Rai Bachchan And Karisma Kapoor Life Comparison: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोई ना कोई किसी ना किसी से जुड़ा होता है। फिर भले वो चाहे दुश्मनी का कारण हो या फिर दोस्ती का। जी हां हम बात कर रहें हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री की दो सबसे मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्रियों ऐश्वर्या राय बच्चन और करिश्मा कपूर की। जिन्होंने अपने करियर में काफी हिट फिल्में दी है। लेकिन वो एक दूसरे से कैसे लींक है आईए जानते हैं।
बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन(Aishwarya Rai Bachcha) और करिश्मा कपूर(Karisma Kapoor) न तो इतने अच्छे दोस्त हूआ करते थे ना ही कोई दुश्मनी थी। लेकिन दोनों के बीत कुछ ऐसा हुआ की एक घटना ने दोनों के बीच के सारे समीकरण ही बदल डाले।
बॉलीवुड के अभिनेता अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) पर एक नहीं दो दो अभिनेत्रियों का दिल आया था। जी हां जहां एक ओर बच्चन खानदान की बहू करिश्मा कपूर बनते-बनते रह गईं तो वहीं ऐश्वर्या आज उसी बच्चन खानदान की बहू हैं। बता दें कि करिश्मा बच्चन खानदान की बहु बनते बनते रह गई थीं। अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की सगाई तक हो चुकी थी। लेकिन सगाई के ठीक 4 महीने बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया। जिसके बाद अभिषेक और ऐश्वर्या रिलेशनशिप में आए और दोनों ने शादी भी कर ली।
करियर की बात करें तो दोनों आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव है। बस फर्क इतना है ऐश्वर्या फिल्मों में नज़र आती हैं तो करिश्मा वेब सिरीज और रियलिटी शो में। बात करें ज्येष्ठता की तो इंडस्ट्री में करिश्मा कपूर ऐश्वर्या राय की सीनियर हैं। क्योंकि करिश्मा बहुत कम उम्र में ही बॉलीवुड में एंट्री कर चुकीं थी, तो वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन मिस वर्ल्ड बनने के बाद इंडस्ट्री में नजर आईं।
फैमिली रिलेशनशिप की बात करें तो अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की शादी करिश्मा कपूर की बुआ के बेटे निखिल नंदा से हुई है। इस तरह से देखा जाए तो दोनों के बीच ननद-भाभी का रिश्ता है। इस तरह से दोनों एक्ट्रेसेस एक-दूसरे से अलग होने के बावजूद भी एक-दूसरे से जुड़ी हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…