बॉलीवुड

सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर ऐसे अपना दुःख व्यक्त किया बिग बी ने, कही इतनी बड़ी बात !

Amitabh Bachchan on Sushant Singh Death: महज 34 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। उनके फैंस, परिवार वाले, दोस्त और बॉलीवुड के तमाम कलाकार उनकी मौत से सदमे में हैं। एक के बाद एक मशहूर हस्तियों का रिएक्शन कल उनकी मौत के बाद से सोशल मीडिया पर हमें देखने को मिला है। सुशांत की मौत का गहरा प्रभाव महानायक अमिताभ बच्चन पर भी पड़ा। अमिताभ बच्चन ने आज सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट शेयर सुशांत की मौत पर अपना दुःख व्यक्त किया है। इस पोस्ट में उन्होनें ऐसी बातें लिखी हैं जिसे पढ़कर किसी की भी आँखें नम हो जाए। आइये जानते हैं बिग बी ने कैसे दी सुशांत को श्रद्धांजलि।

अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कही इतनी बड़ी बात

बता दें कि, बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर ख़ासा एक्टिव रहते हैं। बच्चन साहब युवा अभिनेताओं के साथ हमेशा संपर्क में रहते आए हैं, उनमें से सुशांत सिंह राजपूत भी एक थे। कल रविवार को 34 वर्षीय युवा अभिनेता सुशांत की मौत की खबर ने सभी की आँखें नम कर दी। अमिताभ बच्चन भी सुशांत की मौत से ख़ासा उदासीन हैं। उन्होनें आज अपने इंस्टाग्राम पेज पर सुशांत के नाम एक पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट की शुरुआत में बिग बी लिखते हैं, “क्यों, क्यों, क्यों ? क्यों सुशांत सिंह राजपूत, आखिर तुमने अपनी जिंदगी क्यों खत्म कर ली ? इतने प्रतिभाशाली शानदार एक्टर होने के वाबजूद भी आपने ऐसा कदम क्यों उठाया ?” अमिताभ बच्चन के इन सारे सवालों का जवाब हर वो शख्स जानना चाहता है जो सुशांत से बेइंतिहां प्यार करता है। बहुत ही कम उम्र में, “धोनी “दी अनटोल्ड स्टोरी”, “सोनचिड़िया”, “छिछोड़े” जैसी उम्दा फिल्में करने वाले सुशांत के बारे में कभी किसी ने नहीं सोचा होगा कि, वो इस तरह से एक दिन दुनिया को अलविदा कह देंगें।

यह भी पढ़ें

बिग बी ने सुशांत से पूछा था धोनी के किरदार के बारे में

आपको बता दें कि, अमिताभ बच्चन ने अपने पोस्ट में इस बात भी जिक्र किया है कि, सुशांत की फिल्म “धोनी :दी अनटोल्ड स्टोरी” देखने के बाद वो उनसे मिलने गए थे। इस मुलाकात के दौरान बिग बी ने सुशांत से पूछा था कि, आखिर तुमने धोनी का सिग्नेचर हेलीकाप्टर शॉट कैसे मारा? इसके जवाब में सुशांत ने उन्हें बताया कि, सिर्फ उस एक शॉट को मारने के लिए उन्होनें धोनी की उन विडियोज को करीबन सौ बार से भी ज्यादा देखा होगा। बच्चन साहब अपने इस पोस्ट में लिखते हैं कि, तुम बिना कुछ मांगे, बिना कुछ बोले हमेशा के लिए सो गए। बता दें कि, सुशांत की आत्महत्या की तरफ इशारा करते हुए उन्होनें इस पोस्ट में लिखा है कि.”मैं जितनी बार उससे मिला, जितनी बार उससे बातचीत की हर बार यही लगा जैसे उसके भीतर कुछ अनकही सी बातें दफ़न हो।” सुशांत सिंह राजपूत के फ़िल्मी सफर के बारे में जिक्र करते हुए अमिताभ बच्चन ने अपने इस पोस्ट में लिखा है कि, “मशहूर डांस निर्देशक श्यामक डावर के डांस ग्रुप से करियर की शुरुआत कर इस मुकाम पर पहुंचना आसान बात नहीं है।” उन्होनें यह भी कहा कि, कैसे कोई व्यक्ति खुद को आत्महत्या की तरफ मोड़ लेता है यह एक रहस्य

Facebook Comments
Indira Jha

Share
Published by
Indira Jha

Recent Posts

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

5 hours ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

5 days ago

अब आसान तरीके के साथ घर में बनाइये टेस्टी स्ट्रॉबेरी क्रश, सेहत के लिए है रामबाण

Strawberry Crush Recipe In Hindi: स्ट्रॉबेरी एक ऐसा फल है जिसे हर एक आयु वर्ग…

5 days ago