Amitabh Bachchan Gave Rs 2 Crore For Covid Centre: कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में लोगों की जिंदगी पटरी से उतर गई है। बहुत से ऐसे जरूरतमंद हैं, जिन्हें इस वक्त मदद की दरकार है। ऐसे में आमजनों से लेकर फिल्मी दुनिया के और टीवी सेलिब्रिटीज भी उनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं। सोनू सूद(Sonu Sood) और सलमान खान(Salman Khan) जैसे सितारों के बाद अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) ने भी इस दिशा में अपने कदम बढ़ा दिए हैं।
दरअसल दिल्ली गुरुद्वारा(Gurdwara) प्रबंधन कमेटी की तरफ से कोविड मरीजों की मदद के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। सबसे पहले शीशगंज गुरुद्वारा(Gurudwara Sis Ganj Sahib) में कोविड केंद्र(Covid Centre) शुरू किया गया था। अब रकाबगंज गुरुद्वारा में भी इसे शुरू कर दिया गया है, जहां पर कि 300 बेड्स की सुविधा है। अमिताभ बच्चन ने भी एक कोविड सेंटर के लिए दो करोड़ रुपए का दान किया है।
अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) के इस दान के बारे में शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट किया है। उन्होंने इसमें लिखा है कि अमिताभ बच्चन ने श्री गुरु तेग बहादुर कोविड केयर फैसिलिटी के लिए दो करोड़ रुपए का दान देते हुए यह कहा कि सिख महान हैं। सिखों की सेवा को मेरा सलाम है।
उन्होंने यह भी बताया है कि अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) ने न केवल रुपए दान किए हैं, बल्कि वे फोन करके फैसिलिटी सेंटर के बारे में जानकारी भी लेते रहते हैं। रोहित शेट्टी द्वारा भी कोविड केयर सेंटर को इसी तरह का दान दिए जाने के बारे में सिरसा ने पहले बताया था। अमिताभ बच्चन इससे पहले भी जरूरतमंदों की मदद करते रहे हैं, मगर इसके बारे में वे कभी चर्चा नहीं करते।
यह भी पढ़े
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…