Amitabh Bachchan shares Collage on Instagram: फिल्म इंडस्ट्री में बिग बी के नाम से मशहूर और सदी के महानायक का खिताब हासिल कर चुके अमिताभ बच्चन ने 52 साल पूरे कर लिए हैं,, मगर अब भी अमिताभ को यकीन नहीं हो रहा कि इतना लंबा सफर उन्होंने तय कर लिया है। जी हां, ऐसा उन्होंने एक कोलाज को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है।
दरअसल, अमिताभ बच्चन के मित्र Ef Moses ने बिग बी के फिल्म इंडस्ट्री में 52 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में उन्हें एक अनोखा सरप्राइज दिया है। उन्होंने अमिताभ बच्चन की अब तक की सभी फिल्मों के उनके फोटो को मिलाकर एक शानदार कोलाज बनाया है। अमिताभ बच्चन इस कोलाज को देखकर अभिभूत हो गए हैं। इसे उन्होंने सोशल मीडिया में शेयर किया है।
अमिताभ बच्चन ने इस कोलाज के कैप्शन में यह लिखा है कि 52 साल… आपका शुक्रिया। समझ नहीं आ रहा कि इतना लंबा अरसा कैसे बीत गया। अमिताभ बच्चन द्वारा अपने इस कोलाज को शेयर करने के बाद उनके फैंस भी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। साथ ही वे अमिताभ बच्चन की खूब तारीफ भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़े
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने कॅरियर की शुरुआत 1969 में आई फिल्म सात हिंदुस्तानी से की थी। इसके बाद 1973 में आई फिल्म जंजीर से अमिताभ बच्चन को विशेष कामयाबी हाथ लगी थी, जिसके बाद से उन्होंने आज तक कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा है।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…