Anupam Kher’s mother gets emotional after watching The Kashmir Files: अनुपम खेर की नई रिलीज फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स देखकर सब लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। लोगों ने इसमें सारे एक्टर्स का काम भी खूब पसंद किया है। लेकिन अनुपम खेर की माँ दुलारी(Dulari Kher) ने इस फ़िल्म को देखकर उनकी जरा भी तारीफ नहीं की। ऐसा क्यों हुआ इसका खुलासा खुद अनुपम ने किया है।
सोशल मीडिया पर अनुपम खेर की मां दुलारी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। फ़िल्म रिलीज के 4 महीने पहले उन्होंने इस पर अपना रिऐक्शन दिया था। वीडियो में दुलारी कह रही हैं कि फिल्म में जो दिखाया है सब सही है। मैं 32 साल से यह सब देख रही हूँ। सब कुछ होते हुए भी मेरे भाइयों को यतीमों की तरह उनके घर से निकाल दिया गया था। लोगों को पता तक नहीं चला कि कश्मीरियों के साथ क्या हुआ। उन्हें पता चलना चाहिए।
फिल्म कैसी लगी पूछने पर दुलारी बोलीं, मुझे सब कुछ पता ही है वहां का। फ़िल्म में वही है जो हम 30 साल से देख रहे हैं। तब जो बच्चा पैदा हुआ था वो आज 30-32 साल का हो गया। क्या बताना है। मेरे भाइयों को ऐसे चिट्ठियां पहुंची, निकल जाओ। बेचारे नाना जी ने मकान बनवाया था, वो बेचारा इसी में मर भी गया। शाम को आया ऑफिस से, चिट्ठी मिली आज आपकी बारी है। रामबाग में रहता था। रात में ट्रकें चलती थीं उसी में बैठकर दोनों भाई निकल गए। बच्चे बाहर पढ़ रहे थे। उन बेचारों के पास पानी के लिए एक ग्लास तक नहीं था। जिसने भी यह पिक्चर बनाई उसने हम हिंदुओं के लिए बहुत अच्छा काम किया है। मोदी भी इतना लड़ रहा है बेचारा। अब इस फ़िल्म से पता लगेगा कि कश्मीरियों के साथ क्या हुआ। बाहर वालों को क्या पता क्या था। हमारी अपनी दौलत थी, अपना सामान था। लेकिन हमें ऐसे निकाला जैसे फकीर होते हैं।
अनुपम खेर अपनी मां से पूछते हैं, मेरा काम अच्छा लगा? इस पर उनकी मां बोलीं, सारों का अच्छा लगा। क्या नाम है उसका, मिथुन चक्रवर्ती। सब एक से बढ़कर एक हैं यहां। इसपर अनुपम ने शिकायत की, मेरी तारीफ नहीं कर रही। इसपर उनकी मां प्यार से कहती हैं, तेरी तारीफ सारे करेंगे। तू तो है ही गंदू जैसा सारांश वाला। अनुपम ने बाद में तारीफ न करने का कारण बताते हुए कहा, मम्मी सोच रही हैं कि मेरी तारीफ करेंगी तो मुझे नजर लगेगी। इस पर उनकी मां नाराज भी होती हैं कि, बाकी सब कलाकार भी मेरे अपने ही हैं। बहुत अच्छी पिक्चर हैं। वीडियो में अनुपम अपनी मां से पूछते हैं, पुष्कर नाथ जी कौन हैं। इस पर उनकी मां हंसते हुए कहती हैं, मेरा बिटलू। तब अनुपम ने खुलासा किया कि पुष्कर नाथ उनके पिता का नाम था।
यह भी पड़े
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…