Arbaaz Khan Gift Mangoes To Malaika Arora: सोशल मीडिया में बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान को बहुत ही सक्रिय देखा जाता है। हमेशा अपने फोटोज और वीडियोज को वे शेयर करते रहती हैं। मलाइका ने एक बार फिर से कुछ खास सोशल मीडिया में अपने फैंस के साथ शेयर किया है।
अपने फैंस को उन्होंने बताया है कि उनके एक्स हस्बैंड अरबाज खान ने उन्हें एक बड़ा ही खास तोहफा दिया है। उन्होंने न तो कोई ज्वेलरी उन्हें गिफ्ट की है और न ही कोई और कीमती तोहफा। गिफ्ट में उन्होंने उनको स्वादिष्ट आमों का एक डिब्बा दिया है(Arbaaz Khan Gift Mangoes To Malaika Arora)।
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में इस आम के डिब्बे को मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया है। साथ में उन्होंने लिखा है कि अरबाज इस आम के लिए शुक्रिया।
गौरतलब है कि मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने शादी के 18 वर्षों के बाद एक-दूसरे से तलाक ले लिया था। वैसे यह तो अभी तक पता नहीं चल पाया है कि उनकी शादी क्यों टूटी, मगर बताया जाता है कि दोनों साथ में खुश नहीं थे।
यह भी पढ़े
अर्जुन कपूर में जहां मलाइका अरोड़ा को इसके बाद अपना प्यार मिल गया, वहीं गिओर्गिया एंड्रियानी के तौर पर अरबाज खान को भी नई साथी मिल गई।
यह बात अलग है कि अरबाज और गिओर्गिया एंड्रियानी की चर्चा उतनी ज्यादा नहीं होती है, जितनी कि अर्जुन और मलाइका की जोड़ी की होती है। माना जा रहा है कि दोनों बहुत ही जल्द शादी भी करने वाले हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…