Image Source: bollywoodhungama.com
Author Ashish Kaul Files Contempt Petition Kangana Ranaut: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के लेखक आशीष कौल के साथ कानूनी लड़ाई चल रही है। इसी क्रम में आशीष ने बॉम्बे उच्च न्यायालय ने एक कंटेंप्ट पिटीशन कंगना रनौत के खिलाफ दाखिल किया है। बताया जा रहा है कि आशीष कौल के वकीलों अदनान शेख और योगिता जोशी ने कहा है कि उन्होंने जावेद अख्तर को एक चिट्ठी भेजी थी और इसके जवाब में उन्हें यह पता चला कि पासपोर्ट एप्लीकेशन में कंगना रनौत ने जानकारी छुपाई है, जो कि एक बहुत बड़ा अपराध है। उन्होंने यह भी बताया है कि यह उनकी जिम्मेवारी है कि वे हाईकोर्ट के समक्ष इस मामले को लेकर आएं और यदि कोर्ट में जालसाजी साबित हो जाती है, तो उन्हें इसका परिणाम भी भुगतना चाहिए।
आरोप लगे हैं कि कंगना रनौत ने अपने खिलाफ अलग-अलग कोर्ट में चल रहे सभी मुकदमों की जानकारी नहीं दी है। जावेद अख्तर की तरफ से एक इंटरवेंशन पिटीशन कोर्ट में दाखिल किया गया है, जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि कंगना रनौत ने जानबूझकर जानकारी छिपाई, ताकि उन्हें पासपोर्ट के रिन्युअल का आर्डर मिल जाए। इससे पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने जावेद अख्तर की याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें कि उन्होंने कंगना पर जानकारी छिपाने का आरोप लगाया था। कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर आकर अख्तर की अपील खारिज किए जाने को लेकर हाई कोर्ट के प्रति आभार जताया था।
कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा को लेकर आशीष कौल ने कंगना रनौत के खिलाफ कॉपीराइट के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में लेखक ने कहा था कि वे कंगना को मिली किसी भी राहत का पुरजोर विरोध करेंगे। इसके जवाब में कंगना रनौत और उनके भाई अक्षत रनौत ने बॉम्बे उच्च न्यायालय में याचिका डाली है कि आशीष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…