Kartik Aaryan And Ibrahim Ali Khan Cheering Sara Ali Khan: बॉलीवुड अदाकारा सारा अली खान ने जब करन जौहर के टॉक शो ‘कॉफी विद करन’ में कार्तिक आर्यन को लेकर अपने प्यार का इजहार किया तो बॉलीवुड से लेकर सोशल मीडिया तक, हर तरफ तहलका मैच गया। इसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और दोनों ने साथ में फिल्म ‘लव आजकल 2’(Love Aaj Kal 2) में काम किया। इसी फिल्म के दौरान दोनों के अफेयर की खबरें आने लगीं और दोनों हर जगह साथ दिखने लगे। लेकिन फिर अचानक दोनों के अलग होने की खबर ने फैंस का दिल तोड़ दिया। इन दिनों सोशल मीडिया में सारा और कार्तिक का एक पुराना वीडियो खूब धूम मचा रहा है।
सारा की नकल करते दिखे कार्तिक और इब्राहिम देखें वीडियो
इस वीडियो को sartikians12 नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में सारा रैम्प वॉक करती और कार्तिक आर्यन व सारा के भाई इब्राहिम अली खान दर्शक दीर्घा(Kartik Aaryan And Ibrahim Ali Khan Cheering Sara Ali Kha) में बैठकर, उन्हें चीयर करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं वे दोनों मिलकर सारा को उनके नमस्ते करने के स्टाइल की नकल कर चिढ़ा भी रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार्तिक और इब्राहिम के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग व दोस्ती है।
- आसिम और हिमांशी ने रूप बदलकर किया डांस, वायरल हुआ ये वीडियो
- धर्मेंद्र ने शेयर किया जले हुए स्टूडियो का वीडियो, इस वजह से हुए भावुक
बता दें कि इस वीडियो पर अभी तक 31 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इतना ही नहीं फैंस बढ़-चढ़ कर कमेन्ट भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि वे उन दोनों की जोड़ी को काफी मिस करते हैं। खबरों की मानें तो, साजिद नाडियाडवाला, सारा और कार्तिक के साथ एक और फिल्म बना सकते हैं। हालांकि इस खबर की आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।