Bobby Deol Suggests A Film Collaboration With Cousin Abhay Deol: बॉबी देओल और अभय देओल, ये दोनों ही बॉलीवुड के बड़े ही प्रतिभाशाली अभिनेता हैं, लेकिन इन दोनों भाइयों को आज तक किसी भी फिल्म में एक साथ काम करते हुए नहीं देखा गया है। इन दोनों के फैन्स इन्हें एक फिल्म में साथ देखना चाहते हैं और अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इनके फैंस की यह ख्वाहिश पूरी हो सकती है। अपने फैंस की इन ख्वाहिशों को हवा देने का काम खुद बॉबी देओल ने सोशल मीडिया में एक फोटो शेयर करके किया है।
अपने छोटे भाई अभय देओल के साथ वाली अपनी एक तस्वीर बॉबी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की है और इसके कैप्शन में उन्होंने यह लिखा है कि अब बहुत हो गया अभय देओल। चलो साथ में मिलकर एक फिल्म करते हैं। बॉबी देओल ने यह पोस्ट क्या डाला है कि इसके बाद तो सोशल मीडिया में जबरदस्त हलचल देखने के लिए मिलने लगी है।
बता दें कि इन दोनों को स्क्रीन पर साथ लाने के लिए इनके फैन क्लब की ओर से पिछले काफी समय से प्रयास किए जा रहे हैं। एक फैन क्लब ने न केवल इन दोनों से साथ में आने का आग्रह किया है, बल्कि फैन क्लब की तरफ से कूल मीम्स भी बनाए जाते रहे हैं। अब जब बॉबी देओल ने खुद से इस तरह का पोस्ट डाल दिया है, तो अब उनके फैंस की बेसब्री भी बढ़ गई है।
फिल्म ‘अपने 2’ में बॉबी देओल सनी देओल, करण देओल और धर्मेंद्र के साथ नजर आने वाले हैं। वैसे, बॉबी देओल के आश्रम की भी खूब तारीफ हुई है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…