Bobby Deol wishes son Aryaman on his 21st birthday: बॉबी देओल के बेटे आर्यमन 21 साल के हो गए हैं उनका जन्म 16 जून 2001 को मुंबई में हुआ था बेटे के जन्मदिन पर पिता बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए अपने बड़े बेटे को बर्थडे विश किया।
बॉबी देओल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि जन्मदिन मुबारक हो मेरे एंजेल #21stbirthday , उनकी इस पोस्ट के बाद बहुत सारे सेलेब्स और फैंस ने भी आर्यमन को बर्थडे विश किया ट्विंकल खन्ना दर्शन कुमार ,राहुल देव, सीमा खान सहित अन्य ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
बॉबी देओल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं अक्सर वह फैमिली की फोटो शेयर करते रहते हैं बॉबी देओल की सीरीज आश्रम तीन काफी चर्चित रही बॉबी देओल के फैंस ने इस सीरीज को काफी पसंद किया। बॉबी देओल की फैमिली लाइमलाइट से दूर रहती है बॉबी के दोनों बेटे आर्यमन और धर्म किसी भी पार्टी और इवेंट से दूर रहते हैं, परंतु बड़ा बेटा आर्यमन 2018 में अपने पापा के साथ आइफा के अवार्ड में नजर आए थे।
फैंस ने यंग धर्मेंद्र और टॉम क्रूज से मिलाया चेहरा-बॉबी देवल ने जैसे ही अपने बेटे की फोटो शेयर की वैसे ही उनके फैंस ने आर्यमन को अपने दादाजी धर्मेंद्र और कुछ लोगों ने टॉम क्रूज से चेहरा मिलाते हुए लिखा-आर्यमन बिल्कुल टॉम क्रूज जैसे दिखाई देते हैं, कुछ फैंस ने यहां तक लिखा की हैंडसम आर्यमन का लुक सभी देओल पर भारी पड़ा।
आर्यमन 20 साल की हो गए हैं वह ग्लैमर वर्ड से दूर हैं और वे न्यूयॉर्क न्यूयॉर्क में बिजनेस मैनेजमेंट पढ़ाई कर रहे हैं लॉकडाउन से पहले ही वह भारत वापस आ गए थे हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में बॉबी देओल ने बताया कि वह लॉकडाउन के वक्त अपने बेटे के साथ गेम्स और वर्कआउट करते थे।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…