बॉलीवुड

शादीशुदा होने के बाद भी बॉलीवुड स्टार्स का रहा दूसरे से Affairs, जानिए कौन हैं वे?

भारत में शादी को जिंदगी का बहुत महत्वपूर्ण फैसला माना जाता है इसलिए इसे करने से पहले सभी बहुत सोच-समझकर आगे बढ़ते हैं। शादी कभी खराब भी हो जाती है जिसके कारण बहुत से लोगों को इसके लिए पछताना पड़ता है। मगर बॉलीवुड में ऐसा नहीं होता है क्योंकि यहां एक साथ छूटता है तो दूसरा सामने आ जाता है, बहुत कम लोग ही अपने पार्टनर को खोकर अकेले जिंदगी बिताते हैं और फिल्म इंडस्ट्री में तो उनकी गिनती ना के बराबर ही है।

बॉलीवुड सितारो का अफेयर शादी के बाद

बॉलीवुड सितारों को उनके प्रशंसकों से बहुत प्यार मिलता है और उन्हें नाम, शोहरत और शानदार लाइफस्टाइल भी मिलती है। इसी वजह से उन्हें टेलीविजन या बड़ी स्क्रीन पर देखकर बॉलीवुड सितारे इंसान हैं और उनसे भी पार्टनर ढूंढने में गलती हो जाती है। आज हम आपको ऐसी ही 10 बॉलीवुड सितारों के नाम बताएंगे जिन्होंने शादी के बाद अफेयर चलाया..

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा

indiatoday

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने शादी की थी और इन्हें एक बेटा भी है लेकिन बाद में इनका तलाक हो गया। बताया जाता है कि मलाइका के दिल में अर्जुन और अरबाज के दिल में जॉर्जिया ने जगह बना ली थी। इन दोनों का अलग-अलग अफेयर होने के कारण इन्होंने तलाक लेना सही समझा। अब अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का अफेयर खुलेआम है।

सुजैन और अर्जुन रामपाल

newstrend

एक समय ऐसा भी था जब ऋतिक रोशन की पत्नी सुजैन और अर्जुन रामपाल के अफेयर के किस्से भी खूब चर्चा में रहे हैं। सुजैन और ऋतिक के अलग होने की वजह भी अर्जुन को बताया जाता है। हालांकि सुजैन और अर्जुन ने एक-दूसरे को दोस्त ही बताया।

शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा

thestatesman

रोमांस के किंग शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान से बहुत प्यार करते हैं। ये बात सभी जानते हैं लेकिन एक समय था जब उनकी लाइफ में प्रियंका चोपड़ा भी आईं और इनके अफेयर के किस्से काफी सुनने को मिले। मगर बाद में इनके दूर होने की खबरें भी आईं हालांकि शाहरुख और प्रियंका ने इस बात को हमेशा अफवाह ही बताया।

अमिताभ बच्चन और रेखा

indiatoday

बॉलीवुड में सबसे ज्यादा चर्चित जोड़ी अमिताभ बच्चन और रेखा ही रही है और इनका तगड़ा अफेयर काफी रहा है। इन्होने साथ में लगभग 15 फिल्मों में काम किया है और इनकी जोड़ी को हर किसी ने पसंद किया मगर बाद में जया बच्चन के सख्त कदम उठाने से अमिताभ और रेखा हमेशा के लिए अलग हो गए। मगर रेखा ने इस बात को माना था कि उनका सच्चा प्यार अमिताभ ही हैं।

अजय देवगन और कंगना रणावत

bollywoodbubble

एक्टर अजय देवगन ने काजोल से साल 1998 में काजोल से शादी कर ली थी लेकिन कुछ सालों के बाद इनका अफेयर कंगना रनौत के साथ जुड़ा। इनका अफेयर जब ज्यादा सुर्खियां बटोरने लगा तो काजोल को एक्शन लेना पड़ा और अजय के सामने कंगना और काजोल में किसी एक का चुनाव करने की बात सामने आई तो अजय ने कंगना से दूरियां बनाई क्योकि काजोल से उन्हें दो बच्चे थे।

आमिर खान और किरण राव

beattransit

आमिर खान की शादी साल 1986 में रीना दत्ता के साथ हुई थी जिनसे उन्हें दो बच्चे भी थे। मगर साल 2000 में उनकी लाइफ में किरण आई और इनसे आमिर की नजदीकियां इतनी बढ़ीं कि इन्होने अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर किरण से शादी कर ली।

बोनी कपूर और श्रीदेवी

youtube

फिल्म मेकर बोनी कपूर की शादी होने के बाद उनकी जिंदगी में श्रीदेवी आईं और वे शादी के पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। इसके बाद बोनी को पहली पत्नी के होते हुए श्रीदेवी से शादी करनी पड़ी थी। इनका ये रिश्ता काफी विवादों में था क्योंकि बोनी को पहले से दो बच्चे थे और उनकी पत्नी उन्हें तलाक नहीं देना चाहती थी।

शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय

indiatoday

एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की शादी पूनम से हुई थी और शादी के बाद भी रीना रॉय के साथ इनका अफेयर रहा है। इन्होंने हमेशा इनके साथ मेल-जोल रखा लेकिन बाद में पूनम के एक गंभीर कदम उठाने के कारण शत्रुघ्न सिन्हा ने रीना से दूरियां बना ली थी।

सैफ अली खान और रोजा कैटालानो

newstrend

सैफ अली खान ने अपनी उम्र से 10 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह के साथ साल 1991 में शादी की थी। इनसे इन्हें दो बच्चे भी हुए लेकिन 2000’s शुरु होने तक सैफ का दिल मॉडल रोसा कैटलानो पर आ गया। शादी के बाद भी अफेयर होने के कारण ही अमृता ने सैफ से तलाक ले लिया था, हालांकि बाद में सैफ और रासो भी अलग हो गए थे।

सुष्मिता सेन और विक्रम भट्ट

dnaindia

फिल्म मेकर विक्रम भट्ट और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन का अफेयर काफी समय तक रहा है। जबकि विक्रम भट्ट की शादी अदिति भट्ट से हो चुकी थी, हालांकि एक साल बाद सुष्मिता सेन और विक्रम का ब्रेकअप हो गया था।

Facebook Comments
Sneha Dubey

Share
Published by
Sneha Dubey

Recent Posts

स्तनपान बनाम फ़ॉर्मूला दूध: आपके बच्चे के लिए क्या सही है?

माता-पिता बनने का सफर खुशियों के साथ-साथ कई बड़े फैसलों से भरा होता है। इनमें…

10 hours ago

शिशु की त्वचा की देखभाल कैसे करें? 7 आसान Baby Skincare Tips

नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…

2 months ago

रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें? 10 आसान और असरदार घरेलू तरीके

एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…

3 months ago

नवजात शिशु की पहले 30 दिनों की देखभाल कैसे करें? (A Complete Guide for New Parents)

घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…

3 months ago

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

7 months ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

8 months ago