बॉलीवुड

इंटरटेनमेंट और कॉमेडी का ज़बरदस्त तड़का है आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल (Dream Girl Movie Review)

Dream Girl Movie Review:आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha) की ‘ड्रीम गर्ल’ रिलीज़ हो गई है। आयुष्मान हर बार एक नए एक्सपेरीमेंट के साथ बड़े पर्दे पर उतरते हैं। और वो एक्सपेरीमेंट सक्सेस भी होता है। ‘बरेली की बर्फी (2017)’, ‘शुभ मंगल सावधान (2017)’, ‘अंधाधुन (2018)’, ‘बधाई हो (2018)’ और ‘आर्टिकल 15 (2019)’ के बाद अब आयुष्मान खुराना ‘ड्रीम गर्ल (Dream Girl)’ से हंसाने और अपने अभिनय का एक और पहलू दिखाने आ चुके हैं। इस बार भी उन्होने कुछ ऐसा ही चैलेंज लिया और इस चैलेंज में वो काफी हद तक कामयाब होते भी नज़र आ रहे हैं। फर्स्ट डे, फर्स्ट शो रिलीज़ हो चुका  है। दर्शकों के चेहरों से लग रहा है कि फिल्म टोटल पैसा वसूल है। एक अलग सब्जेक्ट और कहानी दर्शकों को कैसी लग रही है और कैसा है ड्रीम गर्ल का रिव्यू (Dream Girl Movie Review)…हम आपको बताएंगे।

कहानी – ‘ड्रीम गर्ल (Dream Girl)’ करमवीर सिंह (आयुष्मान खुराना) की कहानी है। जो राम लीला में सीता का किरदार निभाते हैं। फिल्म में आयुष्मान खुराना के पिता का किरदार अन्नू कपूर निभा रहे हैं जिन पर लोन का बोझ है। लिहाज़ा करमवीर नौकरी की तलाश में है ताकि अपने पिता के सिर से कर्ज का बोझ उतार सके। तभी करमवीर को नौकरी का एक ऐड नज़र आता है, और वह नौकरी के लिए पहुंच जाता है।  ये एक फ्रेंडशिप कॉल सेंटर होता है जहां करमवीर पूजा नाम की लड़की बनकर सबसे बात करते हैं। देखते ही देखते पूजा उस कॉल सेंटर की जान बन जाती है। पूजा के चाहनेवालों की तादाद बढती जाती है और बस फिर शुरू हो जाता है उलझन और परेशानियों का दौर। इसी दौरान करमवीर की मुलाकात माही(नुसरत भरुचा) से होती है और दोनों के बीच इश्क हो जाता है।

लेकिन तब तक पूजा के दीवानों की लिस्ट लंबी होती जाती है। जिसमें माही का भाई महिंदर, शायर पुलिस वाला, एडिटर रोमा, देसी जस्टिन बीबर टोटो और यहां तक की करमवीर के पिता जगजीत भी शामिल हो जाते हैं। इसके बाद क्या गड़बड़ घोटाला होता है और कैसे पूजा यानि आयुष्मान खुराना इस गड़बड़ से बाहर निकलते हैं ये जानने के लिए आपको थियेटर में ही जाना चाहिए।

ड्रीम गर्ल मूवी रिव्यू (Dream Girl Movie Review 2019)

रिव्यू – फिल्म की कहानी बेहद ही अलग और शानदार है। कॉमेडी फिल्म से जैसी उम्मीद होती है ये फिल्म उन उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी उतरती है। हर किरदार अपने अपने रोल में परफेक्ट नज़र आता है। और सबसे ज्यादा तारीफ के काबिल हैं आयुष्मान खुराना। जो ड्रीम गर्ल पूजा के रोल में पूरी तरह से फिट बैठते हैं। उनके हाव भाव, बोलचाल का तरीका सब कुछ काबिले तारीफ है। फिल्म की कहानी जितनी सिंपल है उसी तरह फिल्म में एक्टिंग और डायरेक्शन को भी सिंपल ही रखा गया है। यानि ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की गई है जिससे फिल्म और भी खूबसूरत नज़र आती है। कॉमेडी फिल्म में डायलॉग टाइमिंग काफी अहमियत रखती है और इस फिल्म में इस पर खास ध्यान दिया गया है जिसका नतीजा ये रहा कि ये फिल्म लोगों को हंसने पर मजबूर करती है। नुसरत भरूचा भी माही के रोल में फिट बैठी हैं तो हर बार की तरह अन्नू कपूर ने अपनी एक्टिंग से फिल्म में जान डालने का काम किया है। फिल्म के गाने भी आज के हिसाब से जबरदस्त हैं और लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। यानि फिल्म में इंटरटेनमेंट और कॉमेडी का ज़बरदस्त तड़का मौजूद है। लिहाज़ा पेट पकड़कर हंसना चाहते हैं तो ड्रीम गर्ल ज़रूर देखें।

Facebook Comments
Pooja Choudhary

Share
Published by
Pooja Choudhary

Recent Posts

सनबर्न ने छुटकारा दिलाता है बर्फ, जानिए चेहरे पर इसका इस्तेमाल कैसे करें

Benefits Of Ice On Face In Hindi: चेहरे को सुंदर बनाने के लिए लोग तरह-तरह…

4 days ago

इस खास तरीके से बनाएं होम मेड स्प्रिंग रोल शीट, रखें अपनी सेहत का ध्यान

Spring Roll Sheets Recipe in Hindi: स्प्रिंग रोल हर एक आयु वर्ग के लोगों के…

5 days ago

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

7 days ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

2 weeks ago