Image Source: newsbharati
Kangana Ranaut Says Karan Johar Banned Priyanka Chopra: बॉलीवुड की क़्वीन “कंगना रनौत” अक्सर ही अपने बयानों और ट्वीट की वजह से मिडिया की सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में पॉडकास्ट शो ‘आर्मचेयर एक्सपर्ट’ में खुलासा करते हुए बताया था कि कैसे बॉलीवुड के डर्टी गेम की वजह से उन्होंने इससे किनारा कर लिया है। प्रियंका के इसी बयान को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी क़्वीन कंगना ने यह दावा किया है कि धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर की वजह से ही प्रियंका चोपड़ा को देश से बाहर जाना पड़ा है। आइये जानते हैं की आखिर कंगना ने अपने ट्वीट में फिल्म निर्माता करण जौहर के बारे में क्या बोला है।
कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर करण जौहर के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं और बताया है कि बॉलीवुड में अक्सर ही फिल्म मेकर्स के द्वारा आउट साइडर्स को परेशान किया जाता है। कंगना के इस बयान के पीछे की असली कहानी यह है कि पॉडकास्ट शो ‘आर्मचेयर एक्सपर्ट’ में प्रियंका ने यह जाहिर किया था की उन्हें बॉलीवुड में सभी लोग साइड कॉर्नर कर रहे थे, जिसकी वजह से मैंने हॉलीवुड का रुख किया। हालांकि प्रियंका ने शो में दिए गए इंटरव्यू के दौरान किसी भी फिल्म मेकर का नाम नहीं लिया है।
आपको बता दें कि कंगना रनौत लम्बे समय से ही करण जौहर के ऊपर तीखी बयान बाज़ी करती आ रही हैं। करण जौहर के टॉक शो “कॉफी विद करण” में कंगना ने करण के ऊपर नेपोटिज्म के आरोप लगाए थे
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…