Image Source: Kangana/Twitter
Kangana Ranaut Tejas Release Date: बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क़्वीन अभिनेत्री कंगना रणौत को सिनेमा जगत की बोल्ड बाला कहा जाता है। अभिनेत्री अपने बेबाक बयानों को लेकर अक्सर ही मीडिया की सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने अपनी अपकमिंग फिल्म “तेज़स” से अपना एक नया लुक जारी किया है इसके साथ ही उन्होंने अपनी इस फिल्म की रिलीज़ डेट को भी बताया है।
अभिनेत्री कंगना रणौत की बहुचर्चित फिल्म “तेज़स” इसी साल 20 अक्टूबर को सिनेमा घरों में दस्तक देगी। कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं इन तस्वीरों में वो एक पायलट के रूप में नजर आ रही हैं। तस्वीरों के नीचे कैप्शन में उन्होंने लिखा ‘वायुसेना के बहादुर पायलटों के सम्मान में, फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।’ रानी स्क्रूवाला के RSVP मूवीज के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा ने किया है।
पहले इस फिल्म की रिलीज़ डेट 5 अक्टूबर थी लेकिन अब इस फिल्म को 20 अक्टूबर को रिलीज़ किया जाएगा। इस फिल्म का नाम “तेज़स”, लड़ाकू विमान तेज़स के नाम पर रखा गया है।
वर्ष 2016 में पहली बार इंडियन एयरफोर्स में महिलाओं को शामिल किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के इस अनुसार कंगना रणौत की फिल्म इसी घटना से प्रेरित है। एक पायलट की भूमिका को अदा करने के लिए कंगना ने कड़ी ट्रेनिंग ली है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…