बॉलीवुड

कभी बॉलीवुड द्वारा रिजेक्ट कर दी गई थीं, आज लाखों दिलों पर राज करने वाली यह अभिनेत्री

Katrina Kaif Biography In Hindi: बॉलीवुड की कैट यानि कैटरीना कैफ को भला कौन नहीं जानता। आज उनकी गिनती बॉलीवुड की सबसे मशहूर और सफल अभिनेत्रियों में की जाती है। लेकिन उनके लिए यह मुकाम हासिल करना आसान नहीं था, क्योंकि आज जो बॉलीवुड उनके गुणगान करता नहीं थकता, एक समय पर उनकी खराब हिन्दी और एक्टिंग के कारण उन्हें सिरे से नकार चुका था। लेकिन इस रिजेक्शन से कैट हताश नहीं हुई, बल्कि उन्होने अपनी एक्टिंग और हिन्दी को सुधारने की ठानी, जिसका नतीजा आज सबके सामने है। आइए आज जानते हैं कैटरीना कैफ की जिंदगी से जुड़े कुछ खास पहलू।

कैटरीना कैफ का जन्म(Katrina Kaif Biography In Hindi)

ब्रिटिश-भारतीय मूल की अभिनेत्री व मॉडल, कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1984 को हांगकांग में हुआ था। उनके पिता मोहम्मद कैफ कश्मीरी मुस्लिम हैं, वहीं उनकी माँ सुज़ैन ब्रिटिश मूल की हैं। कैटरीना की 3 बड़ी बहनें, 3 छोटी बहनें व एक भाई है। जब वे बहुत छोटी थीं, तभी उनके माता-पिता अलग हो गए थे और वे अपनी सभी बहनों के साथ अपनी माँ के पास रह गईं। उनके परिवार की स्थिति कुछ खास अच्छी ना होने के कारण वे एक शहर से दूसरे शहर घूमते रहते थे, जिस वजह से कैटरीना की ज़्यादातर पढ़ाई घर पर ट्यूशन लेकर ही हुई। कुछ समय हवाई में गुजारने के बाद कैटरीना ने इंग्लैंड का रुख कर लिया और महज़ चौदह साल की उम्र में उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और एक सफल मॉडल बनी।

कैसे शुरू हुआ कैटरीना का बॉलीवुड का सफर?

मॉडलिंग के दिनों में ही एक बार कैज़ाद गुस्ताद की नज़र उनपर पड़ी और उन्होने कैटरीना की खूबसूरती को देखते हुए उन्हें फिल्म ‘बूम’ में कास्ट करने का फैसला किया। लेकिन 2003 में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘बूम’ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुँह गिरी, जबकि इसमें कैटरीना के अलावा कई दिग्गज अभिनेता भी थे। लोगों ने विदेश में पली-बढ़ी कैटरीना के खराब अभिनय और हिंदी के कारण उन्हें सिरे से नकार दिया और इस कारण बॉलीवुड के फिल्मकारों ने भी उन्हें अपनी फिल्मों में कास्ट करने में कोई रुचि नहीं दिखाई। उन्हें एक वेस्टर्न लुक और विदेशी हावभाव वाली लड़की का टैग दे दिया गया।

सलमान ने बनाया एक्टिंग करियर

बॉलीवुड में स्ट्रगल के दौरान ही कैटरीना की दोस्ती अभिनेता सलमान खान से हो गई। सलमान ने कैटरीना को अच्छा अभिनय करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें हिन्दी सीखने में भी मदद की। जिसके बाद सलमान के ही कहने पर कैटरीना को सन 2005 में फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ के जरिए री-लॉंच किया गया और उसके बाद रामगोपाल वर्मा की ‘सरकार’ में भी उन्हें एक छोटा-सा रोल दिया गया। ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुईं और इसके साथ ही कैटरीना का करियर भी चल पड़ा।

कैटरीना को युवाओं और बच्चों का बहुत प्यार मिला और उनकी बढ़ती लोकप्रियता को बॉलीवुड ने भी हाथोंहाथ लिया। कैटरीना को उनकी सीमित क्षमताओं के बावजूद कई फिल्में मिलीं, जिनमें कई सुपरहिट साबित हुईं । सन 2007 में अक्षय कुमार संग आई उनकी फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ (2007) ने कैटरीना के फिल्मी करियर को नई ऊँचाइयाँ दी और फिल्म के जबरदस्त हिट होने से कैटरीना की गिनती बॉलीवुड की सबसे सफलतम अभिनेत्रियों में की जाने लगी।

कैटरीना की सुपरहिट फिल्में और करियर

इसके बाद तो जैसे मानो कैटरीना की फिल्मों की झड़ी ही लग गई। वे एक साल में कई फिल्में एक साथ कर रही थीं और उनके घर के बाहर फ़िल्मकारों की लंबी कतार थी। उन्होने फिल्म ‘अपने’ (2007), ‘पार्टनर’ (2007), ‘वेलकम’ (2007), ‘रेस’ (2008), ‘सिंह इज़ किंग’ (2008), ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ (2009), ‘दे दना दन’ (2009), ‘राजनीति’ (2010) जैसी अनेक सफल फिल्में देकर सबकी नींदें उड़ा दी। इन सफल फिल्मों के जरिये उन्हें डेविड धवन, अनिल शर्मा, अब्बास-मस्तान, राजकुमार संतोषी, प्रियदर्शन, प्रकाश झा और अनीस बज्मी जैसे जाने-माने निर्देशकों के साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जो कॉमर्शियल फिल्मों के महारथी माने जाते हैं।

धीरे-धीरे कैटरीना सभी फ़िल्मकारों की फेवरेट बन गईं और सभी उन्हें अपना लकी चार्म मानने लगे। उनका फिल्म में होना सफलता की गारंटी माना जाने लगा और वे बॉक्स ऑफिस क्वीन के नाम से फेमस हो गईं। आज यदि उनकी किसी फिल्म की एक झलकी भी मिल जाए तो फैंस पलकें बिछाए उसके रिलीज होने का इंतजार करते रहते हैं और फिल्म रिलीज के पहले ही दिन भरी मात्रा में थिएटर तक पहुँचते हैं।

यह भी पड़े

कैटरीना की आगामी फिल्में

आने वाले दिनों में कैटरीना की कई फिल्में जैसे – ‘जी ले ज़रा’, फोन भूत’, टाइगर-3’, ज्वेल ऑफ इंडिया’, मैरी क्रिसमस, आदि रिलीज होने वाली हैं। फैंस को भी उनकी इन फिल्मों का बेसबरी से इंतजार है। आज कैटरीना, बॉलीवुड में पहचान बनाने की कोशिश कर रही कई विदेशी हाव-भाव वाली नई अभिनेत्रियों की प्रेरणा बनी हुई हैं। कैटरीना ने अपने कठिन परिश्रम और लगन से साबित कर दिखाया है कि इंसान यदि चाहे तो अपनी लगन से क्या नहीं कर सकता। उम्मीद है कैटरीना के करियर का सुनहरा सितारा आगे भी इसी तरह रौशन रहेगा और वे सफलता के नए आयाम लिखेंगी।

Facebook Comments
Damini Singh

Recent Posts

हिमाचल प्रदेश की वो झील जहां अंधेरे में आती हैं परियां, जानें क्या है इस फेमस लेक का राज़

Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…

2 weeks ago

घर में ही शुगर लेवल को ऐसे करें मैनेज, डॉक्टर के चक्कर काटने की नहीं पड़ेगी ज़रूरत

Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…

2 weeks ago

इन बीमारियों का रामबाण इलाज है गोंद कतीरा, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…

3 weeks ago

दिलजीत दोसांझ को फैन के साथ किया गया फ्रॉड, सिंगर के इस कदम ने जीता सबका दिल

Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…

3 weeks ago

आखिर क्या है वायु कोण दोष? जानिए ये कैसे होता है और इसके प्रभाव क्या हैं?

Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…

4 weeks ago