KRK On Kangana Ranaut: अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत के अंदाज को जहां कुछ लोग पसंद करते हैं वहीं उनको बुरा भला कहने वालों की भी कोई कमी नहीं है। अपने बयानों की वजह से वो अक्सर विवादों में भी नजर आती हैं। अब बॉलीवुड अभिनेता कमाल राशिद खान यानी केआरके ने कंगना के इसी अंदाज की तारीफ की है।
अभिनेता केआरके ने कंगना रनौत को लेकर एक ट्वीट किया था। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘कंगना रनौत से बॉलीवुड के लोग कितना डरे हुए हैं? कंगना ने बॉलीवुड के लोगों को कैसे भीगी बिल्ली बना दिया है? इसको कहते हैं, घर में घुसकर नंगा करना…।’ अपने एक और ट्वीट में केआरके ने लिखा, ‘मुझे कंगना दीदी पर प्यार आता है जब वो बॉलीवुड के लोगों की रेल बनाती हैं। लेकिन मुझे उनसे तब नफरत होती है जब सिर्फ कुछ राजनेताओं को खुश करने के लिए मुसलमानों को बुरा कहती हैं।’
केआरके के पोस्ट पर उनके कई फैन्स ने कमेंट करते हुए लिखा ‘सर, कंगना व्यक्तिगत तौर पर मुसलमानों से नफरत नहीं करती हैं बल्कि बीजेपी उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर करती हैं।’ इसके जवाब में दूसरे ने लिखा, ‘जैसे पार्टी बहला-फुसलाकर उनसे यह सब करवाती है। वो बातें बस आपके एजेंडा में फिट बैठनी चाहिये।’
पिछले दिनों अभिषेक बच्चन ने मलयालम फिल्म ‘वाशी’ का पोस्टर साझा किया था। इसी पर टिप्पणी करते हुए केआरके ने लिखा था, ‘कभी आप बॉलीवुड वाले भी कोई कमाल की फिल्म बना देना।’ इस पर अभिषेक ने केआरके का मजाक उड़ाते हए लिखा, ‘हम प्रयास करेंगे… आपने बनाई थी ना…देशद्रोही।’ अभिषेक के फैन्स ने भी इस पोस्ट के बाद केआरके की जमकर खिंचाई की थी।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…