कंगना का रियलिटी शो लॉक अप(Lock Up) शुरू होने से पहले से ही काफी सुर्खियां बटोर चुका है। इसकी सबसे बड़ी वजह कंगना रनौत(Kangana Ranaut) और उनकी जेल के कैदी बनने वाले कंटेस्टेंट्स हैं। शो के प्रीमियर पर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी(Munawar Faruqui) भी नजर आए थे। मुनव्वर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले अपने बयान के कारण सलाखों के पीछे भी पहुंच चुके हैं। लेकिन शो के दौरान कंगना ने कुछ ऐसा कहा जिसके बाद मुनव्वर भी अपने ही रंग में नजर आए और उन्होंने भी सीधे सीधे कंगना से पंगा ले लिया।
दरअसल शो के प्रोमो में कंगना मुनव्वर से कहती नजर आ रही हैं, ‘मुनव्वर यहां क्यों आये हो, मुझसे पंगा लेने तो नहीं आये हो न? मजाक कर रही हूं यार। हम भी तो जोक मार सकते हैं ना.’ कंगना की बात सुनकर मुनव्वर ने हंसते हुए जवाब दिया, ‘बस आपका जोक थोड़ा फनी नहीं था.’ मुनव्वर ने आगे कहा, ‘मुझे कॉमेडी से कुछ चेंज नहीं करना है। आज तक कोई कलाकार क्रांति नहीं ला पाया है.’ मुनव्वर फारूकी की बात सुनकर कंगना शॉकिंग रिएक्शन देते हुए कहती हैं कि ‘क्या कहा आपने? कलाकार क्रांति नहीं ला पाया? अगर यहां सजा-ए-मौत होती, तो वो इनको दे दी जाती।’ इसके जवाब में मुनव्वर कहते हैं, ‘मेरे को धमकियां मत दीजिये।’
मुनव्वर फारूकी(Munawar Faruqui) और कंगना रनौत दोनों की ही विचारधारा पॉलिटिक्स और सामाजिक मुद्दों को लेकर बिल्कुल जुदा हैं. ऐसे में उन दोनों को एक साथ एक मंच पर देखना दिलचस्प होगा। मुनव्वर पहले भी सोशल मीडिया पर कंगना को उनके बयानों को एकर ट्रोल करते रहे हैं. मुनव्वर फारूकी ने अपना करियर 2017 में स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर शुरू किया था। लेकिन उन्हें सुर्खियां तब मिली जब 2021 में उन्हें इंदौर पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले बयान के कारण गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में उन्हें लगभग एक महीने तक जेल में रहना पड़ा था। शो में मुनव्वर के अलावा निशा रावल, करणवीर वोहरा, पूनम पांडे और बबिता फोगाट जैसे जाने पहचाने चेहरे नजर आने वाले हैं. यह शो ऑल्ट बालाजी और एम एक्स प्लेयर पर प्रसारित हो रहा है।
यह भी पड़े
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…