देश

जिस कम्पनी को जन्म दिया उसी से बेआबरू होकर निकाले गए अशनीर ग्रोवर, जानिए पूरा मामला

Ashneer Grover resigns as BharatPe MD: भारतपे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने कंपनी के एमडी और डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है. अशनीर का भारतपे के बोर्ड के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था. उन्होंने इसके खिलाफ सिंगापुर के इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर में मध्यस्थता के लिए आवेदन किया था. लेकिन इसे खारिज कर दिया गया.

बोर्ड को भेजा इस्तीफा

अशनीर ने भारतपे के बोर्ड को भेजे अपने इस्तीफे में लिखा है, “मैं बड़े दुख के साथ इसे लिख रहा हूं, क्योंकि मुझे उस कंपनी को अलविदा कहने के लिए मजबूर किया जा रहा है जिसे मैंने जन्म दिया. आज यह कंपनी फिनटेक की दुनिया में एक लीडर के रूप में खड़ी है. 2022 की शुरुआत से ही बदकिस्मती से कुछ लोगों ने न सिर्फ मेरी प्रतिष्ठा को बल्कि कंपनी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए मुझे और मेरे परिवार को बिना किसी आधार के फंसाया है.” अशनीर ग्रोवर ने आगे लिखा, ‘भारतीय इंटरप्रेन्योरशिप का चर्चित चेहरा और भारत के युवाओं के लिए अपना बिजनेस शुरू करने की प्रेरणा होने के बावजूद, मैं अपने इनवेस्टर्स और मैनेजमेंट के साथ लड़ाई लड़ने में अपना समय खराब कर रहा हूं. बदकिस्मती से इस लड़ाई में, मैनेजमेंट ने वास्तव में वह गंवा दिया जो दांव पर लगा था, और वह थी भारतपे. मैंने इस कम्पनी के लिए जितना फंड जुटाया था उससे तीन गुना मैं आप सबके लिए छोड़े जा रहा हूँ. आज और अभी से मैं कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और डायरेक्टर के पद से इस्तीफा देता हूँ.”

पत्नी पर भी लगे थे हेरा फेरी के आरोप

कुछ समय पहले अशनीर की पत्नी माधुरी जैन को भी कम्पनी के फंड के दुरुपयोग के आरोप में हेड ऑफ कंट्रोल पद से हटा दिया गया था. इससे पहले अशनीर ग्रोवर द्वारा कंपनी के गवर्नैंस रिव्यू कराने के फैसले को चुनौती देने वाली इमरजेंसी आर्बिट्रेशन प्ली को सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर ने खारिज कर दिया था. 28 जनवरी को, भारतपे ने खुलासा किया था कि कंपनी ने गवर्नेंस रिव्यू कराने के लिए अलवारेज को नियुक्त किया है.

कम्पनी छोड़ने के बदले मांगी थी हिस्सेदारी

इससे पहले अशनीर ग्रोवर ने भारतपे के निवेशकों से 4,000 करोड़ रुपये की मांगे थे. उन्होंने कहा था कि अगर वे उन्हें कंपनी से बाहर करना चाहते हैं तो उन्हें उनकी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 4,000 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा. कुछ समय पहले ग्रोवर ने कहा था कि वह उसी स्थिति में कंपनी छोड़ेंगे जब एक इनवेस्टर कंपनी की 6 अरब डॉलर की वैल्युएशन पर उनकी 9.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा.

कौन हैं भारतपे के इन्वेस्टर्स

भारतपे की शुरुआत 2018 में अशनीर ग्रोवर और शाश्वत नकरानी ने की थी. कम्पनी ने बहुत कम समय में फिनटेक मार्केट में अपनी जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की थी. इस कम्पनी के इन्वेस्टर्स में टाइगर ग्लोबल, ड्रैगनीयर इनवेस्ट ग्रुप, स्टेडफास्ट कैपिटल, कुटू मैनेजमेंट, रिबिट कैपिटल, इनसाइट पार्टनर्स, स्टेडब्यू कैपिटल, एम्प्लो, बीननेक्सट और सेक्विया जैसे बड़े नाम शामिल हैं

Facebook Comments
Puja Kumari

Share
Published by
Puja Kumari

Recent Posts

सनबर्न ने छुटकारा दिलाता है बर्फ, जानिए चेहरे पर इसका इस्तेमाल कैसे करें

Benefits Of Ice On Face In Hindi: चेहरे को सुंदर बनाने के लिए लोग तरह-तरह…

3 days ago

इस खास तरीके से बनाएं होम मेड स्प्रिंग रोल शीट, रखें अपनी सेहत का ध्यान

Spring Roll Sheets Recipe in Hindi: स्प्रिंग रोल हर एक आयु वर्ग के लोगों के…

4 days ago

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

6 days ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

2 weeks ago