Sharmaji Namkeen Rishi Kapoor Last Movie: बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर 30 अप्रैल 2020 को इस दुनिया से चले गए थे। उनके बेहतरीन काम के लिए उनके फैन्स आज भी उन्हें याद करते हैं। अब दर्शकों के सामने पर्दे पर एक बार फिर ऋषि कपूर नजर आएंगे। ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ 31 मार्च के दिन OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी।
फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर शर्माजी नमकीन का पोस्टर जारी किया है जिसमें ऋषि कपूर का फर्स्ट लुक देखा जा सकता है। पोस्टर में ऋषि कपूर अपने ही अंदाज में स्माइल करते नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए फरहान ने लिखा- आ रहे हैं शर्माजी, हमारी लाइफ में लगाने तड़का। 31 मार्च को वर्ल्ड प्रीमियर।
फरहान की इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में फैंस की दीवानगी साफ देखी जा सकती है। एक यूजर ने लिखा- हे भगवान, ऐसा लग रहा है जैसे ऋषि जी फिर से जिंदा हो गए हों। दूसरे ने लिखा- ऋषि जी की आखिरी फिल्म,100 प्रतिशत ब्लॉकबस्टर हिट। कई यूजर इस फ़िल्म को थिएटर्स में रिलीज करने की डिमांड करते हुए भी नजर आए। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही ऋषि कपूर गुजर गए थे और बाकी का हिस्सा परेश रावल के ऊपर फिल्माकर इसे पूरा किया गया था
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…