स्पोर्ट्स

टी20 वर्ल्ड कप से पहले बदले क्रिकेट से जुड़े कई नियम, मैदान पर बढ़ेंगी खिलाड़ियों की मुश्किलें

MCC Lists New Rules of Cricket In Hindi: मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने अब क्रिकेट से जुड़े नए नियमों का ऐलान किया गया है. यह सभी नियम 1 अक्टूबर, 2022 से लागू किए जाएंगे. अक्टूबर में ही मेंस टी 20 वर्ल्ड कप भी होने हैं। ऐसे में खिलाड़ियों के सामने नई चुनौतियां होंगी।

आइए जानते हैं किन नियमों में आया है बदलाव-(MCC Lists New Rules of Cricket In Hindi)

  • कैच आउट होने के बाद जो भी नया बल्लेबाज क्रीज़ पर आएगा वही बैटिंग करेगा। पहले कैच के दौरान एंड चेंज कर लेने पर पुराना बल्लेबाज भी बैटिंग कर सकता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
  • मैदान पर अचानक किसी बाहरी व्यक्ति या जानवर के आने पर डेड बॉल घोषित होगा। पहले ऐसा होने पर खेल होता रहता था या फिर कुछ देर के लिए रोक दिया जाता था।
  • किसी फील्डर के खेल के दौरान तय फील्डिंग से अलग जगह जाने पर अगर खेल में दिक्कत होगी तो फील्डिंग टीम पर 5 रनों की पेनाल्टी लगाई जाएगी।पहले ऐसा करने पर डेड बॉल घोषित कर दिया जाता था।
  • कोरोना की वजह से बॉल पर सलाइवा लगाना बंद कर दिया था। अब इस नियम को हमेशा के लिए स्थायी बना दिया गया है। खिलाड़ी बॉल को चमकाने के लिए सिर्फ पसीने का ही इस्तेमाल कर पाएंगे।
  • अगर बॉल पिच से बाहर लैंड करती है, तो शॉट खेलने वाले बल्लेबाज या उसके बल्ले का कुछ हिस्सा पिच पर रहना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होता है, तो एम्पायर इसे डेड बॉल घोषित करेंगे। इसके अलावा अगर कोई भी बॉल बल्लेबाज को पिच से बाहर निकलने के लिए मजबूर करती है, तो वह नो बॉल होगी।
  • बल्लेबाज अगर शॉट खेलने के दौरान अपने स्टांस में बदलाव करता है और बॉलर उसका पीछा करने के लिए बॉल इधर-उधर डालता है तो बल्लेबाज की पॉजिशन के हिसाब से ही वाइड नापी जाएगी, ना कि स्टम्प की दूरी के हिसाब से।
  • अब अगर कोई बॉलर गेंद फेंकने से पहले ही स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज को रनआउट करने की कोशिश करता है। तब यह डेड बॉल घोषित कर दी जाएगी, ऐसा बहुत कम होता है इसलिए पहले इसे नो बॉल माना जाता था।

यह भी पड़े

Facebook Comments
Puja Kumari

Share
Published by
Puja Kumari

Recent Posts

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

16 hours ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

6 days ago

अब आसान तरीके के साथ घर में बनाइये टेस्टी स्ट्रॉबेरी क्रश, सेहत के लिए है रामबाण

Strawberry Crush Recipe In Hindi: स्ट्रॉबेरी एक ऐसा फल है जिसे हर एक आयु वर्ग…

6 days ago