Image Source - Instagram@sonu_sood_fanclub
कोरोना महामारी के दौरान बॉलीवुड के अभिनेता सोनू सूद(Sonu Sood) को रियल लाइफ हीरो के अवतार में सब ने खूब सराहा और प्यार दिया है। अपनी जान की चिंता किए बगैर लोगों की मदद करना, शायद इसकी को इंसानियत कहते हैं और सोनू इसका जीता-जागता उदाहरण हैं। फिल्मों में भले सोनू को कई बार निगेटिव रोल में देखा गया हो, लेकिन असल जिंदगी में वह लाखों लोगों के लिए भगवान से कम नहीं। जिस तरह से उन्होंने अप्रवासी मजदूरों की मदद की और असहाय और गरीबों लोगों को उनके गांव और घर पहुंचाने में अहम किरदार निभाया, वो वाकई काबिलेतारीफ है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आमतौर बॉलीवुड के इस एक्टर को रोजाना मदद के लिए कितने मैसेज, मेल और कॉल आते हैं ? जवाब सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। जी हां, इस बात का खुलासा सोनू सूद(Sonu Sood) ने खुद ही सोशल मीडिया पर एक डेटा शेयर कर किया है।
सोनू ने लिखा, “1137 मेल, 19000 फेसबुक मैसेज, 4812 इंस्टा मैसेज और 6741 ट्विटर मैसेज। ये आज के हेल्प मैसेज हैं. एवरेज आंकडे़ देखे तो करीब इतनी रिक्वेस्ट मुझे रोज मदद के लिए मिलती हैं। एक इंसान होने के तौर पर ये असंभव है कि आप इनमें हर किसी तक पहुंच पाएं। लेकिन फिर भी मैं अपनी पूरी कोशिश करता हूं।”
यह भी पढ़े
सोनू ने अपने मैसेज के आखिरी में लिखा है कि मैं माफी चाहता हूं अगर मैंने आपका मैसेज मिस कर दिया तो। सोनू के लोगों को उनके ठिकाने पर पहुंचाने के सार्थक और निस्वार्थ प्रयासों की सरकार समेत बॉलीवुड के कई दिग्गजों की सराहना की है। सोनू(Sonu Sood) इन दिनों इसी वाकये पर एक किताब भी लिख रहे हैं जो जल्द ही मार्केट में उपलब्ध होगी।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…