Sunny Deol’s birthday Bobby Deol shares photo sisters Ajeita and Vijeta: अपने बेहतरीन एक्शन और दमदार डायलॉग्स के लिए जाने जाने वाले सनी देओल आज 65 साल के हो गए हैं। बड़े पर्दे पर हमेशा गुस्से में दिखने वाले सनी असल जीवन में काफी नॉर्मल रहते हैं।
उनके छोटे भाई बॉबी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भाई सनी और दोनों बहनों अजिता और विजेता देओल के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है।(Sunny Deol’s birthday Bobby Deol shares photo sisters Ajeita and Vijeta) ये तस्वीर शेयर करते हुए बॉबी ने लिखा, ‘हैपी बर्थडे भैया, आप मेरी दुनिया हो।’ बॉबी देओल के इस पोस्ट पर फैन्स खूब प्यार बरसा रहे हैं और सनी देओल को जमकर बर्थडे की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
धर्मेंद्र ने दो शादियां की थी। उनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है और दूसरी पत्नी हैं एक्ट्रेस हेमा मालिनी. प्रकाश कौर के ही बेटे सनी और बॉबी हैं। उनकी सगी बहनें है अजिता और विजेता देओल और दो सौतेली बहनें हैं ईशा और आहना देओल। उनकी सगी बहनों के बारे में कम ही लोग जानते हैं, क्योंकि ये मीडिया से हमेशा दूर रही हैं।
सनी की दोनों बहनें अपनी-अपनी लाइफ में सेट है और विदेश में रहती हैं। इन दोनों को कभी फैमिली के साथ नहीं देखा गया। इतना ही नहीं दोनों को फैमिली फंक्शन में भी कम ही देखा जाता है. अब दोनों कैलिफोर्निया (यूएस) में शिफ्ट हो गई हैं।
सनी देओल ने 1983 में फिल्म ‘बेताब’ से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने ‘घायल’, ‘दामिनी’, ‘गदर- एक प्रेम कथा’, ‘चालबाज’, ‘नरसिम्हा’, ‘विश्वात्मा’, ‘जीत’, ‘घातक’ जैसी दर्जनों हिट फिल्में दी हैं। ‘दामिनी’ के लिए सनी देओल को नैशनल अवॉर्ड भी मिला था।
सनी बहुत जल्दी अमीषा पटेल के साथ ‘गदर 2’ में नजर आएंगे। हाल ही उन्होंने इस फिल्म की घोषणा की थी। इसके अलावा वह ‘अपने 2’ में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में सनी देओल के साथ उनके भाई बॉबी देओल और पिता धर्मेंद्र भी नजर आएंगे।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…