बॉलीवुड जगत में आए दिन नए-नए चेहरे एंट्री करते ही रहते हैं। मगर इनमें से ऐसे बहुत कम चेहरे ही होते हैं जो अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हो पाते हैं। इसी इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे भी हैं जो काफी संघर्ष के बाद भी सफलता का स्वाद चखने का प्रयास कर रहे हैं, तो कई ऐसे भी हैं जिन्हें कभी इसका स्वाद चखने को मिला तो कभी नहीं। बात आलिया भट्ट, वरुण धवन या फिर सिद्धार्थ मल्होत्रा की हो तो इन्हें कामयाबी रातोंरात मिल गई थी। आज के इस ख़ास लेख में हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही जाने-माने चेहरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार साबित हुई और उन्हें स्टार्स की लिस्ट में सातवें आसमान पर लाकर खड़ा कर दिया। तो चलिये जानते हैं आखिर कौन-कौन हैं वो स्टार कलाकार।
सबसे पहले हम बात करते हैं फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट की जिन्हें आज की तारीख में किसी भी तरह के पहचान की जरूरत नहीं है। जानकारी के लिए बता दें कि आलिया ने अपना बॉलीवुड डेब्यू करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ से किया था। इस फिल्म में उनके ‘शनाया’ के किरदार को यूथ द्वारा खूब पसंद किया गया। फिल्म ने रातोंरात बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया जिसके बाद आलिया को राज़ी, गली बॉय, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया आदि जैसी कईं फिल्मों में काम करने का मौका मिला। आलिया ने इन सभी मौकों का बहुत ही शानदार लाभ उठाया और इस मुकाम तक आ पहुंची।
आज के समय में दीपिका पादुकोण का नाम बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत सफल एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है। बता दें कि दीपिका ने फिल्म जगत में आने के बाद कई अवार्ड्स को हासिल किया है और निश्चित रूप से इसका पूरा श्रेय उनकी खूबसूरत अदाओं और अभिनय क्षमता को ही जाता है। दीपिका ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत शाहरुख़ खान की साथ फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से की थी, जो कि आज भी सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। इस फिल्म के बाद दीपिका को एक के बाद एक बड़ी फिल्मों के ऑफर आए और आज उन्हें देश का हर बच्चा-बच्चा बखूबी जानता है।
दीपिका से कुछ ही समय पहले शादी के बंधन में बंधने वाले रणवीर सिंह आज एक जाने-माने बॉलीवुड स्टार बन चुके हैं, जिन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं। रणवीर ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से किया था। इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा भी थीं। दोनों की जोड़ी ने फिल्म में चार चांद लगा दिए जिसके कारण फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। इसके बाद रणवीर सिंह की किस्मत ऐसी खुली कि उन्हें रामलीला, पद्मावत जैसी बड़ी फिल्मों में काम करने का मौका दिया गया और ये सभी फिल्में भी रणवीर की जबरदस्त एक्टिंग की बदौलत सुपरहिट साबित हुईं।
इस बात से शायद आप वाकिफ होंगे कि वरुण धवन बॉलीवुड के सबसे अधिक कमाई करने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट में शामिल हैं। इन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी। वह शाहरुख़ खान की मशहूर फिल्म ‘माय नेम इज खान’ के असिस्टेंट डायरेक्टर थे। इसके बाद वरुण ने करण जौहर की 2012 में आई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ में काम किया और रातोंरात यूथ आइकॉन बन कर सामने आए। आज की तारीख में वरुण युवा दर्शकों की धड़कन बन चुके हैं और ऐसा उनकी मेहनत और शानदार अभिनय की बदौलत है।
आज की तारीख में फिल्म स्टार अनुष्का शर्मा शीर्ष की अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं और आपको बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम के हालिया कप्तान विराट कोहली से शादी के बाद तो इनकी चर्चा और भी ज्यादा बढ़ गयी थी। ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अभिनेत्री अनुष्का शर्मा जो ‘पीके’ जैसी सफल फिल्म की हिरोइन भी रह चुकी हैं, आज फिल्म इंडस्ट्री में इनकी अच्छी पकड़ बन चुकी है।
आएशा दत्ता और मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ ने मात्र 18 वर्ष की उम्र में ही फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी। उनकी डेब्यू फिल्म ‘हिरोपंती’ एक जबरदस्त एक्शन और कॉमेडी फिल्म थी जिसे दर्शकों ने बहुत ही अच्छा रिस्पांस दिया था और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इसके अलावा टाइगर की और भी फिल्में जैसे बागी, बागी 2, आदि ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाल किया। टाइगर ने फिल्म इंडस्ट्री में एक एक्शन हीरो वाली छवि बनाई हुई है।
बॉलीवुड जगत के नामी और दबंग अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड के ऑल टाइम हिट सलमान खान के साथ डेब्यू किया था और इनकी पहली फिल्म ‘दबंग’ एक सुपर डुपर हिट साबित हुई थी। आपको यह भी बता दें कि सोनाक्षी ने फिल्म में अपने शानदार अभिनय से हर किसी को आकर्षित किया था। आज सोनाक्षी के नाम एक से बढ़कर एक हिट फिल्में शामिल हैं।
प्रियंका चोपड़ा की कजन सिस्टर परिणीति चोपड़ा ना सिर्फ एक अच्छी कलाकार हैं बल्कि एक अच्छी गायिका भी हैं। वैसे अगर बात की जाए परी के शिक्षा की तो उन्होंने Manchester Business School से ट्रिपल हानर्स की डिग्री ले रखी है। उनकी बॉलीवुड डेब्यू ‘इश्कजादे’ थी, जिसमें उनके साथ अर्जुन कपूर नजर आये थे। बता दें कि ना सिर्फ फिल्म में ये जोड़ी कमाल की लगी बल्कि इन दोनों ने बहुत ही जबरदस्त अभिनय किया और सभी का दिल जीत लिया था।
फिल्म “तीन पत्ती” से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने पहला लीड रोल फिल्म ‘लव का द एंड’ में निभाया था। आपको यह भी बता दें कि श्रद्धा बॉलीवुड के बेहद ही चर्चित अभिनेता शक्ति कपूर की बेटी हैं और अभी तक के अपने करियर में श्रद्धा ने एक से बढ़कर एक कई सारी शानदार हिट फिल्में दी हैं। इनकी अभी तक की सबसे शानदार फिल्म ‘आशिक़ी 2’ रही है, जिसके लिए इन्हें फिल्म फेयर में बेस्ट अभिनेत्री का अवार्ड भी मिल चुका है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा का बॉलीवुड में कोई गॉडफादर नहीं है फिर भी इन्होंने अपनी अलग पहचान बनायी है। फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ से डेब्यू करने के बाद इन्होंने ब्रदर्स, हंसी तो फंसी, एक विलेन, कपूर एंड संस जैसी फिल्में की। हाल ही में रिलीज़ हुई सिद्धार्थ और परिणीती की फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। आज सिद्धार्थ बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर हैं और इनके पास कई सारी फिल्मों के ऑफर हैं।
अर्जुन कपूर आज जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता हैं और कई फिल्मों में दमदार अभिनय से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। अपनी पहली ही फिल्म ‘इश्कजादे’ के लिए बेस्ट डेब्यू एक्टर की कैटेगरी के लिए नॉमिनेट होने वाले अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपने करियर में कई हिट फिल्में देकर अपना नया मुकाम हासिल किया है। वैसे आपको बता दें कि इन दिनों अर्जुन कपूर अपने फिल्मी सफर से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…