बॉलीवुड

इंडियन आर्मी में जाना चाहते थे ये फिल्मी सितारे, एक एक्ट्रेस का भी नाम शामिल है लिस्ट में

Bollywood-Stars who Wanted to Join the Indian Army: बॉर्डर से लेकर एलओसी कारगिल और उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक तक जो देशभक्ति पर आधारित फिल्में बनी हैं, इन सभी फिल्मों में भारतीय सेना के बहादुर जवानों की कहानी देखने को मिली है। यहां हम आपको ऐसे पांच बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बारे में बता रहे हैं, जो एक्टर बनने से पहले इंडियन आर्मी में जाना चाहते थे।

1.शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Wanted to Join the Indian Army)

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जो इंडियन आर्मी में जाने का सपना देखते थे उनमें बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का नाम सबसे ऊपर आता है। बड़े पर्दे पर शाहरुख खान कई बार इंडियन आर्मी की भूमिका में नजर आ चुके हैं। वर्ष 1989 में फौजी नामक अपने डेब्यू सीरियल में उन्होंने एक फौजी की ही भूमिका निभाई थी।

शाहरुख खान ने कहा भी था कि हर युवा के दिल में भारतीय सेना में जाने की चाहत जरूर होनी चाहिए। शाहरुख खान ने कहा था कि मैं फौज में नहीं जा सका, लेकिन मेरा सौभाग्य है कि मुझे बड़े पर्दे पर फौजी की भूमिका निभाने का मौका मिला।

2. अक्षय कुमार (Akshay Kumar Wanted to Join the Indian Army)

Image Source; Twitter

‘देशभक्ति मेरे खून में है।’ अक्षय कुमार हमेशा ऐसा कहते हुए दिख जाते हैं। बड़े पर्दे पर अक्षय कुमार कई बार फौजी की भूमिका में नजर आ चुके हैं। अपने पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए अक्षय कुमार भी इंडियन आर्मी में ही जाना चाहते थे। अक्षय कुमार ने एक बार कहा भी था कि भारतीय सेना में मैं जाने की तैयारी कर रहा था। यह अलग बात थी कि मैं फिल्मी दुनिया में आ गया।

अक्षय कुमार के मुताबिक फिल्मों में आने के बारे में तो मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था, लेकिन कई बार भगवान के पास आपके लिए कोई और ही योजना होती है।

3. रणविजय सिंह (Rannvijay Singh Wanted to Join the Indian Army)

Image Source: MyNation.com

वीडियो जॉकी से रणविजय सिंह ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा। रणविजय सिंह का भी सपना इंडियन आर्मी में ही जाने का था। रणविजय सिंह ने तो इंडियन आर्मी का हिस्सा बनने की पूरी तैयारी भी कर ली थी। तभी उन्हें एमटीवी रोडीज से कॉल आ गया और वे इसमें चले गए।

रणविजय सिंह ने बताया कि मेरे खानदान की कई पीढियां इंडियन आर्मी में सेवा दे चुकी हैं। यदि मैं इंडियन आर्मी में चला गया होता तो ऐसा करने वाला परिवार से मैं छठा व्यक्ति होता।

4.निमरत कौर (Nimrat Kaur Wanted to Join the Indian Army)

Image Source: Filmcompanion.in

बॉलीवुड अभिनेत्री निमरत कौर भी बचपन से आर्मी में ही जाना चाहती थीं। इंडियन आर्मी में उनके पिता हैं। अपने पिता को जब वे भारतीय सेना की वर्दी पहने हुए देखती थीं तो उन्हें गर्व महसूस होता था। वेब सीरीज The Test Case में वे एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका भी निभा चुकी हैं।

निमरत कौर के मुताबिक बचपन से ही आर्मी में जाने की मेरी इच्छा थी। हालांकि, जैसे-जैसे मैं बड़ी होती गई, मुझे इस बात का एहसास हुआ कि इंडियन आर्मी में ऑफिसर बनना कितना कठिन है। इसलिए मैंने सोचा कि यह इतना भी आसान नहीं, जितना मैं सोचती हूं। ऐसे में मैंने दूसरे ऑप्शन तलाशने शुरू कर दिए।

5.सोनू सूद (Sonu Sood Wanted to Join the Indian Army)

Image Source : INSTAGRAM/SONU SOOD

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद, जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की मदद करके बड़ी सुर्खियां बटोरी है और जिनकी इसके लिए हर और सराहना हो रही है, देश के लिए उनका प्यार आज से नहीं है। बचपन से ही सोनू सूद इंडियन आर्मी में जाना चाहते थे।

इस बॉलीवुड सेलिब्रिटी, जिन्होंने कि पलटन में एक सैनिक की भूमिका निभाई है, उन्होंने बताया कि बचपन से ही आर्मी में मैं जाना चाहता था, लेकिन मैंने इंजीनियरिंग कर ली और फिर फिल्मों की दुनिया में आ गया। बड़े पर्दे पर भी सैनिक की भूमिका निभाने की मेरी बड़ी इच्छा थी। आखिरकार मुझे यह मौका भी मिला। मुझे लगता है कि बड़े पर्दे पर भी इस भूमिका को निभाने का मौका मिलना अपने आप में एक बड़ी बात है।

इस तरह से ये बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इंडियन आर्मी में जाना चाहते थे, लेकिन जिंदगी इन्हें फिल्मी दुनिया में लेकर चली गई।

Facebook Comments
Shikha Yadav

Share
Published by
Shikha Yadav

Recent Posts

सनबर्न ने छुटकारा दिलाता है बर्फ, जानिए चेहरे पर इसका इस्तेमाल कैसे करें

Benefits Of Ice On Face In Hindi: चेहरे को सुंदर बनाने के लिए लोग तरह-तरह…

4 days ago

इस खास तरीके से बनाएं होम मेड स्प्रिंग रोल शीट, रखें अपनी सेहत का ध्यान

Spring Roll Sheets Recipe in Hindi: स्प्रिंग रोल हर एक आयु वर्ग के लोगों के…

5 days ago

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

7 days ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

2 weeks ago