Why Bollywood Movies Release On Friday In Hindi: जिन लोगों को फिल्में देखने का बड़ा शौक है, उनके लिए हर हफ्ते शुक्रवार(Friday) का बड़ा महत्व रहता है। सप्ताह शुरू होता नहीं है कि वे दिन गिनना शुरू कर देते हैं कि कब फ्राइडे आये और नई मूवी देखने के लिए वे सिनेमा हॉल(Cinema Hall) की ओर निकल पड़ें। इसमें कोई शक नहीं कि वीकेंड का आनंद उठाने का यह एक लाजवाब तरीका है।
अब तक न जाने कितनी बार आप शुक्रवार को फिल्म देखने पहुंचे होंगे। ऐसे में क्या कभी आपके दिमाग ने आपसे यह सवाल किया है कि शुक्रवार को ही फिल्में आखिर क्यों रिलीज की जाती हैं? यदि आप भी उन लोगों में से एक हैं, जिन्होंने फिल्म देखने के चक्कर में कभी इसके बारे में सोचा ही नहीं, तो यहां हम आपको इस सवाल का जवाब दे रहे हैं।
भारत में यदि शुक्रवार को फिल्मों के रिलीज किये जाने के इतिहास पर नजर डालें, तो बताया जाता है कि शुरुआत इसकी लगभग 1950 के अंत के दौरान हुई थी। मुगल-ए-आजम(Mughal-e-Azam) दरअसल पहली हिंदी मूवी थी, जिसकी रिलीज के लिए शुक्रवार का दिन चुना गया था। यह तारीख 5 अगस्त, 1960 की थी। फिल्म को इतनी बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी कि इसके बाद से प्रोड्यूसर्स ने ठान लिया कि अब से वे अपनी फिल्मों को शुक्रवार को ही रिलीज करेंगे।
वैसे शुक्रवार को भारत में फिल्मों को रिलीज किये जाने की एक और वजह बताई जाती है। माना जाता है कि शुक्रवार को मूवीज को रिलीज किये जाने की प्रेरणा भारत को हॉलीवुड से मिली थी। दरअसल हॉलीवुड की एक फिल्म ‘Gone With the Wind’ शुक्रवार को रिलीज होने के बाद छा गई थी। इसे जबरदस्त सफलता मिली थी। कई सारे अवार्ड्स भी इसकी झोली में आ गिरे थे।
फिल्म ‘Gone With the Wind’ को 15 दिसंबर, 1939 के दिन रिलीज किया गया था, जो कि शुक्रवार था। हर ओर फिल्म की चर्चा देख बॉलीवुड ने भी शुक्रवार को ही फिल्मों को रिलीज करने का फैसला कर लिया था, जिसका आगाज भारत में मुगल-ए-आजम(Mughal-e-Azam) से हुआ था।
वैसे, इन दोनों के अलावा भी शुक्रवार को फिल्मों को रिलीज किये जाने की एक और ठोस वजह है। दरअसल फ्राइडे को फिल्मों को रिलीज करने से फायदा यह मिलता है कि वीकेंड आने की वजह से लोग अपने काम से मुक्त हो जाते हैं। ऐसे में वीकेंड में वे बड़ी तादाद में इन्हें देखने के लिए पहुंचते हैं। इससे फिल्मों की अच्छी-खासी कमाई हो जाती है।
अधिकतर प्रोड्यूसर्स का यह भी मानना है कि शुक्रवार को फिल्मों को रिलीज किये जाने का मतलब है कि माता लक्ष्मी की कृपादृष्टि बनी रहेगी। इससे फ़िल्मों के जरिये भरपूर कमाई के आसार बनेंगे।
शुक्रवार को फिल्मों को रिलीज किये जाने के पीछे एक अंतिम और महत्वपूर्ण वजह कमर्शियल है। दरअसल होता यह है कि शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी दिनों में सिनेमा हॉल के टिकट थोड़े महंगे होते हैं। बाकी दिनों की तुलना में यदि फिल्म निर्माता शुक्रवार को फिल्मों को रिलीज करें, तो इन्हें देखने के लिए पहुंचने वाले दर्शकों की तादाद अधिक होने की उम्मीद रहती है। यह मुनाफे का सौदा साबित होता है।
यह भी पढ़े
हालांकि, एक बात यह भी है कि शुक्रवार को यदि फिल्म रिलीज होगी, तभी हिट होगी, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। रंग दे बसंती और सुल्तान जैसी फिल्में भी रिलीज हुई थीं, लेकिन शुक्रवार को नहीं। फिर भी वे कितनी हिट हुई थीं, यह किसी से छुपा नहीं है।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…