Image Source - BollywoodHungama
Chehre Teaser Released On 11th March: बिग बी अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) और किसिंग स्टार इमरान हाशमी(Emraan Hashmi) फिल्म ‘चेहरे’ (Chehre) में एक साथ आएंगे नज़र, 30 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी फिल्म।
बिग बी (Big B) के फैंस के लिए बड़ी खबर। जल्द बिग स्क्रीन पर नज़र आएंगे अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) और उनके साथ पहली बार दिखाई देंगे इमरान हाशमी। जी हां। अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) और इमरान हाशमी जल्द ही एक साथ पहली बार बड़े पर्दे पर नज़र आने वाले है।
ये दोनों स्टार एक साथ आएंगे नज़र मल्टी स्टारर और मिस्टी थ्रिलर फिल्म ‘चेहरे'(Chehre) में। इस फिल्म का टीज़र जारी किया जाएगा 11 मार्च (Chehre Teaser Released On 11th March) को, जिसकी जानकारी फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है। तरण आदर्श ने लिखा है, ‘अमिताभ-इमरान स्टरर फिल्म ‘चेहरे'(Chehre) 30 अप्रैल को रिलीज होगी। उससे पहले 11 मार्च को इसकी झलक देखने को मिलेगी।’
बता दें कि अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) और इमरान हाश्मी की मल्टी स्टारर फिल्म ‘चेहरे'(Chehre) साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया गया था। ‘चेहरे’ के पोस्टर(Chehre New Poster) में अमिताभ बच्चन, इमरान हाश्मी, अन्नू कपूर, क्रिस्टल डिसूजा, धृतिमान चटर्जी नजर आए। इसे रूमी जाफरी डायरेक्ट कर रहे हैं । इस फिल्म को आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती प्राइवेट लिमिटेड प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में लीड रोल में होंगे इमरान हाशमी, जबकि बॉलीवुड लीजेंड अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) फिल्म में एक वकील का किरदार निभाएंगे। अमिताभ बच्चन इससे पहले फिल्म पिंक में वकील की भूमिका में नज़र आ चुके है।
यह भी पढ़े
पहले ऐसी खबरें थी कि फिल्म ‘चेहरे'(Chehre) को OTT पर रिलीज किया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म्स से मेकर्स की बातचीत चल रही थी। लेकिन अब ये साफ हो गया है कि फिल्म को OTT पर नहीं बल्कि थिएटर में ही रिलीज किया जाएगा। फिल्म ‘चेहरे'(Chehre) में किसके चेहरे से कौन से राज़ बेपर्दा होंगे, ये देखने के लिए इंतजार किजिए 30 अप्रैल का।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…