Image Source:
Dilip Joshi’s Daughter Niyati Getting Married: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभा कर फेमस हुए दिलीप जोशी की बेटी नियति जोशी शादी के बंधन में बंधने जा रही है। नियति की शादी आज नासिक में है और इसका ग्रैंड रिसेप्शन मुंबई के ताज होटल में रखा गया है। इस शादी में टीवी जगत के कई बड़े सितारों के पहुंचने की उम्मीद है।
दिलीप ने तारक मेहता की पूरी टीम को शादी में इनवाइट किया है। दिशा वकानी को भी इस शादी में बुलाये जाने की खबर है लेकिन वो शादी में शामिल नहीं होगी। लेकिन दिशा दिलीप के घर जाकर उनकी बेटी से जरूर मिलेगी। शादी में उनके शामिल न होने का कारण साफ नहीं हो पाया है।
नियति के होने वाला पति का नाम यशोवर्धन मिश्रा है जो पॉपुलर राइटर अशोक मिश्रा के बेटे हैं। नियति और यशोवर्धन कॉलेज के समय से एक- दूसरे को जानते हैं. दोनों कई सालों से एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब शादी के बंधन में बंधने वाले है। यशोवर्धन अपने पिता की तरह डायरेक्टर और लेखक हैं।
यह भी पड़े
यशोवर्धन और नियति की शादी पिछले साल ही होने वाली थी। लेकिन फिर कोरोना और लॉकडाउन की वजह से दोनों की शादी की डेट को आगे बढ़ा दिया गया। दिलीप जोशी की पत्नी का नाम जयमाला है। वो लाइमलाइट से दूर रहती हैं। दिलीप जोशी का एक बेटा भी है जिसका नाम ऋतविक जोशी है।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…