Image Source: Diljit Dosanjh /Instagram
Diljit Dosanjh Power Saving Mode Viral Video: दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कोई उन्हें घसीटते तो कोई उनका मेकअप करते दिखाई दे रहा है।
दिलजीत दोसांझ किसी पहचान के मोहताज़ नहीं है। एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ अपने गानों और एक्टिंग से पंजाब में खासे मशहूर है तो बॉलीवुड में भी उन्होंने काफी नाम कमाया है। इन सबसे इतर वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। हाल ही में दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है(Diljit Dosanjh Power Saving Mode Viral Video), जिसमें उनका अलग ही अंदाज़ देखने को मिल रहा है। वीडियो में कोई उन्हें घसीट रहा है, तो कोई उनका मेकअप करते दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं, कुर्सी पर बैठे हुए दिलजीत दोसांझ को भी लोग उठाकर ले जाते हैं। इस वीडियो को दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 2 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
बात करें दिलजीत दोसांझ के वीडियो की तो उसमें वह हर जगह सोते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में उन्हें एक शख्स सूटकेस के साथ ही घसीटकर ले जाता है। वहीं, दूसरी और मेकअप के दौरान भी दिलजीत सो जाते हैं। इतना ही नहीं, दिलजीत दोसांझ शूटिंग के वक्त भी सो जाते हैं, जिससे उनके क्रू मेंबर उन्हें कुर्सी समेत उठा ले जाते हैं। हालांकि वीडियो को लेकर दिलजीत का अपना ही नजरिया है। वीडियो को शेयर करते हुए दिलजीत दोसांझ ने लिखा, “मैं आलसी नहीं हूं भाई, बस मैं आज अपनी ऊर्जा बचा रहा हूं.” उनके इस वीडियो को लेकर एक्टर अंगद बेदी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, “दिलजीत दोसांझ, आप एक रॉकस्टार हो…”
यह भी पढ़े
ऐसा पहली बार नहीं है जब दिलजीत दोसांझ(Diljit Dosanjh) अपने वीडियो को लेकर यूं चर्चा में आए हों। इससे पहले भी दिलजीत दोसांझ के कई मजेदार वीडियो खूब वायरल हो चुके है। यूं तो दिलजीत ने अपने गानों से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, तो उनके ऐसे फनी वीडियो उनकी पर्सनैलिटी का दूसरा पहलू लोगों को दिखाते नज़र आते है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…