Image Source - Instagram@Diljitdosanjh
Diljit Dosanjh Song Riri Dedicated To Rihanna: बुधवार को एक्टर सिंगर दिलजीत दोसांझ ने रीरी सॉन्ग का वीडियो रिलीज किया। रीरी सॉन्ग का ऑडियो दिलजीत दोसांज ने बहुत पहले ही रिलीज कर दिया था। दिलजीत दोसांज ने यह गाना इंटरनेशनल पॉपुलर स्टार रिहाना को डेडीकेट किया है।
रिहाना ने अभी कुछ दिनों पहले ही किसान आंदोलन को सपोर्ट करते हुए एक ट्वीट किया था। जिसके बाद से उनके ट्वीट का मुद्दा नेशनल से इंटरनेशनल बन गया। रिहाना के ट्वीट के बाद कई इंटरनेशनल सेलेब्स ने भी किसान आंदोलन को सपोर्ट करके ट्वीट किया। रीरी सॉन्ग के लेखक है राज रांजोध इस गाने को संगीत दिया है इंटेन्स ने। इस गाने को दिलजीत दोसांझ ने रिहाना के ट्वीट के कुछ ही वक्त बाद रिलीज किया था(Diljit Dosanjh Song Riri Dedicated To Rihanna)।
अगर इस गाने के म्यूजिक वीडियो की बात करें तो इस गाने में रिहाना के क्लिप्स को यूज किया गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए दिलजीत ने लिखा है ‘तेरे कॉन्सर्ट में आऊंगा कुर्ता पजामा पहन कर’। दिलजीत दोसांझ ने रिहाना के ट्वीट के आगे दिल वाला इमोजी भी दिया है। वीडियो में दिलजीत दोसांझ ने रिहाना के प्रति सम्मान और प्यार दिखाया हुआ है। दिलजीत दोसांझ ने इस गाने को बिल्कुल अपने अंदाज में गाया और बनाया है।
यह भी पढ़े
इससे पहले भी दिलजीत ने काइली जेनर और करीना कपूर को डेडिकेट करते हुए गाना बनाया था। इस गाने को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और उनके इस वीडियो पर काफी कमेंट भी कर रहे हैं। उनके गाने को कुछ ही घंटे में 11 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। कमैंट्स में दिलजीत के फैंस ने इस गाने की बहुत तारीफ की है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने इस बात का विरोध किया है। एक यूजर ने इस गाने पर कमेंट करके लिखा है ‘सही या गलत के खिलाफ आवाज उठाना बुरी बात नहीं है लेकिन दूसरों को हमारे देश से जुड़े मुद्दों में शरीक करने के लिए प्रेरित करना ठीक बात नहीं है। आप बहुत अच्छे सिंगर हैं लेकिन शेम शेम शेम’।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…