नेटफ्लिक्स पर एक वेब सीरीज आयी थी, Fabulous Lives of Bollywood Wives. साल 2020 में आने के बाद ये शो काफी वक्त तक चर्चा में छाया रहा था. इस शो में महीप कपूर, सीमा खान, भावना पांडे के अलावा नीलम कोठारी भी नजर आई थीं. इस शो के एक एपिसोड में नीलम बोटॉक्स शॉट लेती नजर आयी थी। इसके बाद ही उनके ऐसा करने पर बहस छिड़ गई थी।
पर्दे पर नीलम ने खुलेआम बोटॉक्स कराने की बात स्वीकारी ही थी अब उन्होंने इस पूरे मामले पर रियल लाइफ में भी अपना रुख स्पष्ट किया है. दरअसल कुछ लोगों को शो में बोटॉक्स ट्रीटमेंट को नॉर्मलाइज करना और प्रमोट किया जाना अच्छा नहीं लगा था। इस बारे में बात करते हुए नीलम ने कहा, ‘मुझे लगता है लोग बोटॉक्स और दूसरे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स का बतंगड़ बना देते हैं, लेकिन इसमें गलत ही क्या है? एक समय बाद आपकी भी उम्र हो जाएगी और आप खुद को सुंदर दिखाने और अच्छा महसूस करने के लिए ये सब चीजें करेंगे।’
शो में बोटोक्स वाले सीन को लेकर नीलम ने कहा, मैंने क्रू से कहा कि मैं कैमरा फेस करने वाली हूं और मैं बोटॉक्स लेने वाली हूं, तुम लोग इसे शूट कर लेना. और बस उन्होंने उस मौके का इस्तेमाल किया। आखिर इसमें छुपाने वाली कौन सी बात है? कभी कभी मैं महिलाओं को देखती हूं और सोचती हूं कि कैसे ये इस उम्र में भी इतनी खूबसूरत हैं। काश मुझे पता होता कि इसके लिए वो क्या करती है. किसके पास जाती है, कौन सा ट्रीटमेंट करवाती है.’ कई लोगों ने नीलम की इस ईमानदारी को सराहा भी था।
नीलम साल 2002 में फ़िल्म कसम में नजर आयी थी. इसके बाद उन्होंने पर्दे से दूरी बना ली थी। इसके बाद उन्होंने साल 2020 में Fabulous Lives of Bollywood Wives से कमबैक किया था। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…