Image Source - Youtube@Brand B
Himanshi Khurana Song I Like It: हिमांशी खुराना आजकल अपने गानों की वजह से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में लॉन्च हुआ उनका नया पंजाबी गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। उनका नया पंजाबी गाना ‘सुरमा बोले’ व्यूज के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। तो वही हिमांशी खुराना का अब एक पुराना पंजाबी सॉन्ग खूब वायरल हो रहा है। इस गाने के बोल है ‘आई लाइक इट’।
हिमांशी खुराना का ‘आई लाइक इट’(Himanshi Khurana Song I Like It) सोंग 2019 में ही रिलीज हो चुका था लेकिन यह गाना अभी सुर्खियां बहुत बटोर रहा है। आप लोग इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि इस गाने को अभी तक एक करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। उनका यह गाना लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि लोग इसे खूब वायरल कर रहे हैं और अपनी अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। हिमांशी खुराना का यह गाना बिल्कुल अलग अंदाज में शूट किया गया है। हिमांशी खुराना ने इस गाने में अपनी आवाज तो दी है साथ ही साथ इसमें परफॉर्मेंस भी किया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमांशी खुराना बिग बॉस में जब से आई है तब से उनकी लोकप्रियता और बढ़ गई है। शो में उनकी और असीम रियाज की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था। हिमांशी खुराना बिग बॉस में आने से पहले भी पंजाबी इंडस्ट्री की बहुत ही चर्चित पर्सनैलिटी रह चुकी हैं। उन्होंने पंजाबी फिल्म साड्डा हक में काम किया था। साड्डा हक में अपने जोरदार अभिनय के लिए उनको काफी पुरस्कार भी मिले थे।
यह भी पढ़े
हिमांशी खुराना जब 16 साल की थी तब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी। उन्होंने मिस लुधियाना का खिताब भी जीता है। उन्होंने जस्सी गिल, बादशाह, मनकीरत औलख जैसे बड़े सितारों के साथ भी बहुत बार काम किया है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…