Anurag Kashyap: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाना जाता है। उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद नेपोटिज्म के मुद्दे पर खुलकर अपनी राय सबके सामने रखी थी और साथ ही बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों पर निशाना भी साधा था।
कंगना ने एक इंटरव्यू के जरिए अपनी राय सबके सामने रखी थी, जिसके बाद कुछ लोग जहां कंगना रनौत का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ लोग कंगना के विपरीत खड़े हो गए हैं। इन्हीं में से एक नाम है बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) का, जो अक्सर ही अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं।
अनुराग कश्यप ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है, ‘कल कंगना का इंटरव्यू देखा। एक समय में मेरी बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थी। मेरी हर फिल्म पे आके मेरा हौसला बढ़ाती थी। लेकिन इस नई कंगना को मैं नहीं जानता और अभी उसका यह डरावना इंटरव्यू भी जो मणिकर्णिका की रिलीज के बिल्कुल बाद का है।’
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने इस वीडियो को लेकर एक और ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा है, ‘सक्सेस और ताकत का नशा हर किसी को बराबर बहकाता है, चाहे वो Insider हो या Outsider। मुझसे सीखिए, मेरे जैसा बनिए, ह बात मैंने 2015 से पहले उसके मुंह से कभी नहीं सुनी। और तब से अब तक बात यहां आ पहुंची है कि मेरे साथ नहीं है, वो सब मतलबी और चापलूस हैं।’
अनुराग कश्यप का गुस्सा यहीं नहीं खत्म हुआ। उन्होंने कंगना रनौत के द्वारा निर्देशकों को गाली देने, सह कलाकारों के रोल काटने पर भी अपनी राय सबके सामने रखी है। इसके अलावा अनुराग कश्यप ने यह भी कहा है कि कंगना रनौत को लोग पता नहीं क्यों सिर पर चढ़ा रहे हैं, जबकि लोगों को उसे आइना दिखाना चाहिए।
यह भी पढ़े
आपको बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘मुंबई पुलिस ने मुझे समन जारी किया था और मैं उस वक्त मनाली में थी, मैंने उसे कहा कि आप किसी को भी भेज कर मेरा बयान ले सकते थे, लेकिन उसके बाद मुझे कुछ नहीं मिला। मैं आपसे बता रही हूं, अगर मैं कुछ कहूं, जो कि मैं कह नहीं सकती। जिसे मैं साबित नहीं कर सकती और जो सार्वजनिक क्षेत्र में नहीं है। मैं अपना पद्मश्री अवॉर्ड लौटा दूंगी, मैं इसकी हकदार नहीं हूं।’
उनके इस इंटरव्यू के वायरल होने के बाद ही अब अनुराग कश्यप ने कंगना पर निशाना साधा है।
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…