Fast And Furious 9 Trailer: लोगों को फास्ट एंड फ्यूरियस 9 इन का इंतजार काफी लंबे समय से है। आखिरकार इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर भी इतना लाजवाब है कि इसे देखने के बाद से फैंस की एक्साइटमेंट कहीं ज्यादा बढ़ गई है। जिस अंदाज में विन डीजल(Vin Diesel) और जॉन सीना(John Cena) जैसे सितारे इसमें नजर आ रहे हैं, उससे यह साफ हो गया है कि यह फिल्म जबरदस्त होने वाली है।
गौरतलब है कि पिछले साल इस का पहला ट्रेलर भी सामने आया था, जिसे देखने के बाद यह साफ हो गया था कि इसमें जॉन सीना और विन डीजल का आमना-सामना होगा। इस नए ट्रेलर में भी इन दोनों के बीच हो रही टक्कर साफ-साफ देखने के लिए मिल रही है।
जो ट्रेलर में सामने आया है, इसकी अवधि लगभग 4 मिनट की है। यह एक्शन से भरा हुआ है। इसमें बंदूकें देखने के लिए मिल रही हैं। करें नजर आ रही हैं। जेट दिख रहे हैं। इतना ही नहीं, स्पेस में जाते हुए फर्स्ट सागा को भी साफ-साफ देखा जा रहा है।
यह भी पढ़े
अमेरिका और भारत में जहां यह फिल्म 25 जून को रिलीज होने वाली है, वहीं 8 जुलाई को यह यूके में रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को इतना पसंद आ रहा है कि इसके व्यूज 12 करोड़ को भी पार कर गए हैं। ट्रेलर से यह साफ पता चल रहा है कि पहले की तुलना में इस बार फिल्म को और दिलचस्प बनाने का प्रयास निर्माताओं ने किया है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…