Kangana Ranaut Supports Same-Sex Marriage: बॉलीवुड अभिनेत्री कंट्रोवर्सी क़्वीन कंगना रनौत आये दिन अपने किसी न किसी बयान को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। बीते दिनों कंगना ने सेम सेक्स मैरिज को लेकर बड़ा बयान दिया था जो कि अब काफी तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है। कंगना ने कहा था कि आपकी सेक्सुअल पसंद जो भी हो उसे आपके बेडरूम तक ही सीमित रहना चाहिए। लेकिन अब कंगना के बोल पूरी तरह से बदल गए हैं। टीवी इंटरव्यू को दिए गए बयान के बाद उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि कंगना रनौत ने इससे पहले अपने ट्विटर अकॉउंट पर लिखा था कि “चाहे आप एक पुरुष/ महिला या फिर कुछ और हों आपके लिंग का आपके अलावा किसी और के लिए कोई महत्त्व नहीं है। मॉर्डन दुनिया में अब किसी भी महिला कलाकार को महिला कलाकार या महिला निर्देशक कहकर संबोधित नहीं किया जाता है। अब सभी को एक सामान ही अभिनेता या निर्देशक के तौर पर देखा जाता है।” उन्होंने आगे भी कहा था कि “आप दुनिया में क्या करते हैं ये आपकी व्यक्तिगत पहचान है, इसके साथ ही आपको आपकी सेक्सुअल पसंद को भी बिस्तर तक ही सीमित रखना चाहिए। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप उस व्यक्ति के पीछे छुरी लेकर न भागें जो आपके जेंडर से सहमत नहीं है।”
माता-पिता बनने का सफर खुशियों के साथ-साथ कई बड़े फैसलों से भरा होता है। इनमें…
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…