धर्म

कैसे प्रकट हुईं माता वैष्णो, जानिए गुफ़ा मंदिर का पूरा इतिहास।

Mata Vaishno Devi History In Hindi: वैष्णो देवी का विश्व प्रसिद्ध और प्राचीन मंदिर भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू के कटरा नगर के समीप मौजूद पहाडियों में स्थित है। इस पहाड़ी को त्रिकुटा पर्वत के नाम से भी जाना जाता है, इसी पहाड़ी में समुद्र तल से लगभग 5,200 फ़ीट की ऊंचाई पर माता वैष्णों का दिव्य मंदिर स्थित है। माता देवी का यह ऐतिहासिक मंदिर तिरूमला वेंकटेश्वर मंदिर के बाद दूसरा सबसे अधिक देखा जाने वाला धार्मिक स्थल है।

वैष्णों देवी मंदिर का पूरा इतिहास(Mata Vaishno Devi History In Hindi)

Image Source: Tusk Travel

त्रिकुटा की पहाड़ियों पर स्थित एक गुफ़ा में माता वैष्णों देवी की तीन स्वयंभू मूर्तियां स्थित हैं, माता काली दाएं तरफ़, माता सरस्वती बाएं तरफ़ और माता लक्ष्मी मध्य में पिंडों के रूप में विराजमान हैं। इन तीनों पिण्डियों के सम्मिलित रूप को ही वैष्णो देवी माता का रूप माना जाता है। इस स्थान को माता के भवन के नाम से जाना जाता है और इस पवित्र गुफा की लंबाई करीब 98 मीटर है। इस गुफ़ा के अंदर एक विशाल चबूतरा बना हुआ है और इसी चबूतरे के ऊपर ही माता रानी का आसन है जहाँ पर माता रानी विराजमान रहती हैं।
माता का भवन वह स्थान है जहाँ पर माता रानी ने भैरवनाथ का वध किया था। प्राचीन गुफा के सामने ही भैरव नाथ का शरीर मौजूद है और उसका सिर उड़कर 3 किलो मीटर दूर भैरव घाटी में गिरा था। जिस स्थान पर भैरव नाथ का सिर गिरा था उस स्थान को सभी लोग भैरवनाथ के मंदिर के नाम से जाना जाता है।

कटरा से ही वैष्णो देवी के मंदिर की चढ़ाई शुरू होती है जो भवन तक करीब 13 किलो मीटर और भैरव मंदिर तक करीब 14.5 किलो मीटर है।

मंदिर के बारे में प्रचिलित पौराणिक कथा(Mata Vaishno Devi Ki Prachin Kahani)

Image Source: DevDarshan Blog

मंदिर के संदर्भ में कई तरह की कथाएं प्रचिलित हैं। एक बार त्रिकुटा की पहाड़ी पर सुन्दर कन्या को देखकर भैरवनाथ उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे तेज़ी से भागा। तब वह कन्या वायु का रूप धारण करके त्रिकुटा पहाड़ी की ओर उड़ चलीं और भैरव नाथ भी उनके पीछे तेज़ी से भागे। ऐसा माना जाता है कि तभी माता वैष्णो की रक्षा करने के लिए पवन पुत्र हनुमान आ पहुंचे। हनुमान जी को जब प्यास लगी तो उनके आग्रह पर माता ने तीर चलाकर पहाड़ से एक जलधारा निकाली और उस जलधारा से अपने केश धोएं। फिर वहीं गुफा में प्रवेश करके माता वैष्णों ने नौ माह तक तपस्या की थी और उस समय अंतराल के बीच हनुमान जी ने गुफा के बाहर पहरा दिया था। भैरवनाथ माता का पीछा कर रहा था तो रास्ते में उसे एक साधु मिला और उस साधु ने भैरवनाथ को माता की सच्चाई बताई लेकिन भैरव नाथ ने साधु की एक भी बात नहीं मानी और गुफ़ा के पास आ गया। गुफा के द्वार पर हनुमान जी और भैरवनाथ के बीच बहुत भयंकर हुआ। युद्ध का कोई अंत नहीं दिखाई दे रहा था तो माता रानी ने महाकाली का रौद्र रूप धारण करके भैरव नाथ का वध कर दिया।
कहा जाता है कि वध के बाद भैरव नाथ को उसकी भूल का आभास हुआ और उसने माँ क्षमा याचना की। माता रानी को यह बात पता थी कि भैरवनाथ ने यह कृत्य मोक्ष के लिए किया था। तब माता वैष्णो ने न सिर्फ न सिर्फ उसे मृत्यु लोक से मुक्ति दी बल्कि उसे वरदान भी दिया।

क्या था माता रानी का वरदान

माता ने भैरवनाथ को वरदान देते हुए बोला कि – मेरे दर्शन तब तक पूरे नहीं माने जाएंगे, जब तक मेरे बाद कोई भी भक्त तुम्हारे दर्शन नहीं करेगा।

तो यह थी माता वैष्णों देवी मंदिर के ऐतिहासिक इतिहास की जानकारी।

Facebook Comments
Adarsh Tiwari

सॉफ्टवेयर की पढ़ाई करते करते दिमाग हैंग सा होने लगा तो कहानियां पढ़ने लगा. फिर लिखने का मन किया तो लिखना शुरू कर दिया। अब आप पढ़कर बताइए की कैसा लिख रहा हूँ.

Recent Posts

सनबर्न ने छुटकारा दिलाता है बर्फ, जानिए चेहरे पर इसका इस्तेमाल कैसे करें

Benefits Of Ice On Face In Hindi: चेहरे को सुंदर बनाने के लिए लोग तरह-तरह…

3 days ago

इस खास तरीके से बनाएं होम मेड स्प्रिंग रोल शीट, रखें अपनी सेहत का ध्यान

Spring Roll Sheets Recipe in Hindi: स्प्रिंग रोल हर एक आयु वर्ग के लोगों के…

4 days ago

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

6 days ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

2 weeks ago