Image Source - Thehawabaaz
Kapil Sharma Debut Film: कॉमेडियन कपिल शर्मा ने सन 2007 में ही अपना बॉलीवुड डेब्यु कर दिया था। उनके साथ इस फिल्म में हरमन बावेजा(Harman Baweja) और जेनेलिया डिसूजा(Jenelia d’souza) लीड रोल में थे। लेकिन दुर्भाग्यवश इस फिल्म को रिलीज होने में 13 साल लग गए।
अगर आपको भी ऐसा लगता है कि सन 2015 में आई फिल्म “किस किस को प्यार करूँ”(Kis Kisko Pyaar Karoon) कपिल शर्मा की डेब्यु(Kapil Sharma Debut Film) फिल्म थी तो आप बिल्कुल गलत हैं। दरअसल, अपनी कॉमेडी से लाखों लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले कपिल शर्मा तो सन 2007 में ही अपना बॉलीवुड डेब्यु(Bollywood Debut) कर चुके थे। पर बदकिस्मती से यह फिल्म उस साल रिलीज ना हो सकी और अब लगभग 13 साल बाद आखिरकार यह फिल्म लोगों के सामने आई।
कपिल की इस डेब्यु फिल्म का नाम था “इट्स माय लाइफ”(Kapil Sharma Debut Its My Life)। इस फिल्म की मेन लीड में हरमन बावेजा(Harman Baweja) और जेनेलिया डिसूजा(Jenelia d’souza) थे। पिछले साल ही इस फिल्म को ज़ी सिनेमा पर रिलीज़ किया गया है। इस फिल्म में कपिल शर्मा का लुक कुछ ऐसा है कि आप उन्हें पहचान ही नहीं पाएंगे। आज कपिल इतने बदल चुके हैं कि उन्हें इस फिल्म में देखकर यह यकीन करना लगभग नामुमकिन है कि ये व्ही कपिल शर्मा हैं।
यह भी पढ़े
बता दें कि कपिल शर्मा(Kapil Sharma Debut Film) ने सन 2007 में बतौर कंटेस्टेंट स्टार वन के शो “द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज”(The Great Indian Laughter Challenge) में पार्टीसीपेट किया था और इस शो के तुरंत बाद ही उन्होने इस फिल्म में काम किया था, जिसमें वे एक नौकर के रोल में थे। उस समय के कपिल, आज के कपिल से बिलकुल अलग हैं। हेयर स्टाइल से लेकर उनके ड्रेसिंग सेंस तक सब कुछ बिल्कुल चेंज हो चुका है।
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…