Mahhi Vij Reacts Jasmin Bhasin Clarifies: लेडीज एंड जेंटलमैन सीजन 2 में बिगबॉस फेम जैस्मिन भासीन और जय भानुशाली के बीच तीखी बहस देखने को मिली। शो के नए प्रोमो में जैसमीन जय भानुशाली की पत्नी माही विज के बारे में बात करती नज़र आ रही हैं।
दोनों के बीच चल रही बहस में दिख रहा है कि जैस्मिन ने यहाँ तक बोल दिया कि माही विज का गुस्सा जय शो पर आकर निकाल रहे हैं। जैसमीन ने बहस के दौरान यह भी बोल दिया कि, “तेरी बदकिस्मती है जो तेरी बीवी ऐसी है”, जिसपर जय भानुशाली ने कड़ी प्रक्रिया देते हुए कहा कि औरतें तो बिना पूछे खाना भी नहीं बना पाती हैं। जय की प्रतिक्रिया के बाद डेवोलिना भट्टाचर्जी ने कहा कि लड़कियां खाने के बारे में इस लिए पूछती है जिससे बाद में उन्हें ताने ना सुनने पड़ें।
जय भानुशाली टीवी का जाना माना चेहरा हैं जो कई रिएलिटी शो में काम कर चुके हैं और कई शोज़ को होस्ट भी कर चुके हैं। आखिरी बार जय सोनी टीवी के शो ‘इंडियन आइडल’ के फिनाले में होस्टिंग करते नज़र आए थे| जय भानुशाली इस समय बिग बॉस सीज़न 15 में प्रतियोगी है।
यह भी पड़े
दूसरी ओर, जैसमीन भासीन भी टीवी सीरियल में अक्सर दिखाई देती हैं। जैसमीन को पहचान कलर्स के शो ‘दिल से दिल तक’ से मिली थी। बिग बॉस सीज़न 14 में जैस्मिन के प्रतियोगी के रूप में दिखाई दी थीं जहाँ उनके और एलि गोनी के बीच नज़दीकियों ने बहुत सुर्खियां बटोरी थीं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…