Image Source - Twitter@@TMKOC_NTF
Mayur Vakani aka Sundarlal Test Corona Positive: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah छोटे पर्दे का एक बहुत ही लोकप्रिय शो है। यह शो अपने दर्शकों को खूब गुदगुदाता तो है ही, साथ में हमेशा नए-नए संदेश भी देता है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सुंदर लाल दयाबेन के भाई के रूप में नजर आते हैं। सुंदर लाल को भले ही ज्यादा स्क्रीन स्पेस नहीं मिलता है, लेकिन फिर भी दर्शकों के बीच उन्होंने अपनी एक विशेष पहचान बना ली है। जिस तरीके से वे अभिनय करते हैं, उसकी वजह से दर्शक उन्हें बहुत पसंद करते हैं।
शो में जेठालाल के साथ सुंदर लाल की अच्छी केमिस्ट्री भी देखने के लिए मिलती है। इस बीच यह पता चला है कि मयूर वकानी(Mayur Vakani), जो कि शो में दयाबेन के भाई सुंदर लाल का किरदार निभा रहे हैं, वे कोरोना पॉजीटिव(Mayur Vakani aka Sundarlal Test Corona Positive) हैं। इस वजह से तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम में इस वक्त हड़कंप का माहौल है। इसके कारण हर किसी पर खतरा मंडराने लगा है।
दिशा वकानी, जो कि शो में दयाबेन की भूमिका निभाती हैं, असल जिंदगी में भी मयूर वकानी उर्फ सुंदरलाल उनके भाई हैं। अब जब सुंदरलाल कोरोना पॉजीटिव(Mayur Vakani aka Sundarlal Test Corona Positive) हो गए हैं, तो इसकी वजह से पूरी टीम की परेशानी बढ़ गई है। हाल ही में सुंदर लाल के साथ ही सभी शूटिंग का हिस्सा भी बने थे। ऐसे में अब पूरी टीम को कोरोना टेस्ट कराना पड़ेगा। यदि किसी और भी सदस्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव जाती है, तो ऐसे में इस शो के लिए एक बड़ी परेशानी पैदा हो सकती है।
यह भी पढ़े
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेनिफर मिस्त्री रोशन भाभी का किरदार निभाती हैं। कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया में उन्हें अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए देखा गया था। इन तस्वीरों में जेनिफर मिस्त्री को बेबी बंप प्लांट करते हुए देखा गया था।
इन फोटोज के सामने आने के बाद हर किसी को मालूम पड़ गया था कि जेनिफर इस वक्त प्रेग्नेंट हैं। हालांकि, फोटो शेयर करके जेनिफर ने यह बताया था कि ये पुरानी तस्वीरें हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…