मनोरंजन

इस अभिनेता के पूरे परिवार को हुआ कोरोनावायरस, खुद दी जानकारी (Purab Kohli and His Family Diagnosed with Covid-19)

Purab Kohli and His Family Diagnosed with Covid-19: कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस है जो न धर्म देखता, न अमीर-गरीब, ये सभी को अपनी चपेट में ले लेता है फिर चाहे वह गरीब हो या अमीर। इस समय भारत में कोरोना वायरस तेज़ी से अपने पैर पसार रहा है। पिछले तीन दिनों में कोरोना वायरस के लगभग 800 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है और सभी इसका पालन कर रहे हैं। इस बीच एक खबर सामने आई है कि एक अभिनेता का पूरा परिवार कोरोना वायरस की चपेट में आ गया था। हम बात कर रहे हैं एक्टर, मॉडल और वीजे पूरब कोहली की।

इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

timesofindia

जी हां एक्टर पूरब कोहली ने खुद इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबे-चौड़े कैप्शन के साथ बताई है। पूरब कोहली ने बताया कि वे खुद और उनका पूरा परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित था। आपको बता दें कि पूरब कोहली ने ‘रॉक ऑन2’ फिल्म में अहम किरदार निभाया था। फिलहाल वे अपनी पत्नी लूसी पेटन और बच्चे इनाया और ओसियान के साथ अपने घर में सेल्फ आईसोलेशन में रह रहे हैं।

तीनों को हुआ था जुकाम purab kohli family coronavirus

अभिनेता पूरब कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखते हुए बताया कि वो और उनका परिवार हाल ही में कोविड-19 के लक्षणों से जूझ रहा था। डॉक्टर से सलाह लेने के बाद पता चला कि वे लक्षण कोरोना के हैं। उन्हें वैसे तो सामान्य फ्लू की तरह ही जुकाम था लेकिन उन्हें और उनके परिवार को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उन्‍होंने यह भी बताया कि ‘परविार में सबसे पहले उनकी बेटी इनाया को जुकाम हुआ और उसके बाद पत्‍नी और फिर खुद उन्‍हें भी इसने अपनी चपेट में ले लिया’

एक्टर ने कही पैनिक न होने की बात

आगे पूरब बताते हैं कि उनको सॉलिड जुकाम हुआ था जिसे जाने में तीन दिन लगे। उनके परिवार के शरीर का तापमान 100 से 101 डिग्री के आसपास ही रह रहा था। उनके बेटे को तीन रातों तक 104 डिग्री बुखार रहा और उसे हल्का कफ भी था। उन्होंने बताया कि वे सेल्फ आइसोलेशन में डॉक्टर से कॉन्टेक्ट में थे। कोहली ने बताया कि वे अब क्वारंटीन से बाहर आ गए हैं और अब वे इस संक्रमण को हरा चुके हैं और उन्हें कोई खतरा नहीं है। उन्‍होंने कहा, “मैं सिर्फ यह बताना चाहता था कि शायद इस बात से थोड़ा पैनिक और स्‍ट्रेस कम हो जाए कि कोई इससे ठीक भी हो चुका है।”

यह घरेलू नुस्खा रहा कारगर

इसी पोस्ट में आगे पूरब ने बताया कि इस बीमारी से उबरने में उन्होंने घरेलू नुस्खें भी अपनाएं जो काफी कारगर साबित हुए। उन्होंने बताया, “मैं और मेरा परिवार दिन में 4-5 बार स्टीम लिया करते थे और नमकीन पानी से गरारे किया करते थे। हमने अदरक, हल्दी और शहद के काढ़े को पिया जिससे हमारे गले को काफी आराम मिला। दो हफ्ते के भीतर ही इस नुस्खे से हमारा शरीर पूरी तरह रिकवर कर रहा है। हम अभी भी ये ले रहे हैं। ये है उनके द्वारा की गई पोस्ट-

पूरब ने इसी के साथ कहा कि “जो भी इस वायरस के लक्षण से ग्रस्त है उसे पैनिक होने की ज़रूरत नहीं है। ऐसे में आप घर पर ही रहें और जितना हो सके आराम करें। शुरूआती लक्षणों में ही अपने शरीर को विटामिन सी, गर्म पानी और बाकी ज़रूरी चीज़ों दें। यह वायरस हर किसी के शरीर में अलग तरह से वार करता है। मेरे खुद के घर में हम तीनों को अलग अलग सिम्पटंस हो रहे थे। ऐसे में ज़रूरी है कि आप अपने बॉडी को ठीक रखें।”

Facebook Comments
Sheena Kashyap

Share
Published by
Sheena Kashyap

Recent Posts

सनबर्न ने छुटकारा दिलाता है बर्फ, जानिए चेहरे पर इसका इस्तेमाल कैसे करें

Benefits Of Ice On Face In Hindi: चेहरे को सुंदर बनाने के लिए लोग तरह-तरह…

4 days ago

इस खास तरीके से बनाएं होम मेड स्प्रिंग रोल शीट, रखें अपनी सेहत का ध्यान

Spring Roll Sheets Recipe in Hindi: स्प्रिंग रोल हर एक आयु वर्ग के लोगों के…

5 days ago

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

7 days ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

2 weeks ago