Image Source: Bollywood Hungama
Rakhi Sawant Net Worth In Hindi: बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत इन दिनों मीडिया की सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं, इन सुर्ख़ियों की मुख्य वजह राखी सावंत की दूसरी शादी है। राखी सावंत ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से शादी की है लेकिन निजी मतभेदों के वजह से राखी ने आदिल दुर्रानी से भी अपनी दूरियां बना ली हैं। राखी सावंत ने बहुत सी बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय और डांस लोगों का दिल जाता है। इसके साथ ही राखी सावंत बिगबॉस के सीजन 1 और सीजन 14 में भी नजर आ चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राखी सावंत के पास करोड़ों की सम्पत्ति है और आज के इस लेख में भी हम आपको फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत के कुल नेटवर्थ के बारे में बताएँगे।
राखी सावंत ने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं अपितु तमिल और तेलगु फिल्मों में भी काम किया है। इसके साथ ही राखी ने कई टीवी सीरियल्स में भी अपने जलवे को बरक़रार रखा है। राखी ने ओम शांति ओम, जिस देश में गंगा रहता है, कृष 3 और मैं हूँ ना जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार एक फिल्म में काम करने के लिए राखी सावंत 30 से 40 लाख रूपये चार्ज करती हैं। इसके साथ विज्ञापनों में काम करने के लिए राखी सावंत करीब 2 से 5 लाख रुपये चार्ज करती हैं।
राखी सावंत को मंहगी गाड़ियों का शौक है इस समय उनके पास Ford’s Endeavor और Volkswagen’s Polo जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं। वहीं बात करें घर की तो राखी सावंत के पास मुंबई के जुहू और अँधेरी इलाके में 2 फ़्लैट हैं और एक आलिशान बंगला है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राखी सावंत की नेटवर्थ करीब 40 करोड़ रूपये है।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…