मनोरंजन

रणवीर सिंह ने इंटरव्यू के दौरान किया दीपिका को किस, होस्ट ने कहा- ‘ये सब यहां मत करो’

बॉलीवुड के मोस्ट ऐडोरेबल कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को हर कोई बेहद पसंद करता है। उन दोनों की जोड़ी को ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन दोनों ही जगह लोगों का खूब प्यार मिलता है। जिस तरह से दीपिका और रणवीर दुनिया के सामने आते हैं और एक-दूसरे को देखते हैं, उससे साफ नजर आता है कि दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं।

News 18 Hindi News

सरेआम किया किस

बता दें कि कुछ ही दिन पहले दीपिका और रणवीर सिंह ने अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई है। दोनों ने अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी अपने परिवार वालों के साथ भगवान के दर्शन करके सेलीब्रेट की। वहीं बात करें दोनों के काम की तो जिस तरह से दोनों की जोड़ी पर्दे पर धमाल मचाती है उसी तरह से असल जिंदगी में भी दोनों एक-दूसरे को हमेशा सपोर्ट करते हैं। दोनों अक्सर ही एक-दूसरे को लेकर कई तरह के खुलासे करते रहते हैं। लेकिन इस बार दीपिका और रणवीर ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसे देखकर शो की होस्ट को बीच में आना पड़ा।

फिल्म कम्पैनियन के लिए पहुंचे थे सितारे

New indian Express

दरअसल, हाल ही में दीपिका और रणवीर एक इंटरव्यू के लिए गए थे, जहां पर इंटरव्यू के दौरान रणवीर ने दीपिका को किस कर लिया। इसके बाद शो की होस्ट ने रणवीर सिंह से कहा, ‘ये सब यहां मत करो’। दरअसल, इस इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह के आलावा आलिया भट्ट, आयुष्मान खुराना, मनोज वाजपेयी, पार्वती तिरुवोतो, विजय सेतुपति और विजय देवरकोंडा भी थे।

इंटरव्यू के दौरान ही शो की होस्ट अनुपमा चोपड़ा के एक सवाल के जवाब में आलिया भट्ट कुछ बोल ही रही थीं कि तभी अचानक से दीपिका की तरफ देखते-देखते रणवीर उनके कंधे पर KISS कर लेते हैं। रणवीर की इस हरकत पर तुरंत एंकर को कहना पड़ा, ‘मैंने कहा था न, नो पीडीए’। पीडीए यानी पब्लिक डिसप्ले ऑफ अफेक्शन।

दीपिका ने खोला आलिया का राज

india today

होस्ट की ये बात सुनकर दीपिका जोर-जोर से हंसने लगती हैं। तभी बीच में आयुष्मान बोलते हैं कि, ‘ये तो बहुत मुश्किल है’। इसके बाद सब हंसने लगे और आलिया की बात बीच में ही रुक गई। एंकर ने कहा, ‘मैंने कहा न ये दोनों सब को मुद्दे से भटका रहे हैं’। बता दें कि यह वही इंटरव्यू है जिसमें दीपिका ने आलिया और रणबीर कपूर की शादी की बात की थी।

बता दें, इंटरव्यू में साउथ स्टार विजय देवरकोंडा भी मौजूद थे। यहां विजय से पूछा गया था कि भारतीय सिनेमा में वह किन कलाकारों से सलाह लेना चाहेंगे। इसके जवाब में विजय ने कहा कि दीपिका और आलिया पर उनका क्रश था। तो इन दोनों से सलाह लेता लेकिन अब दीपिका की शादी हो चुकी है। इसके बाद दीपिका ने विजय को रोकते हुए कहा, ‘आलिया भी शादी करने जा रही हैं’। फिर आलिया कहती हैं, ‘एक्सक्यूज मी, आप क्यों इस बात की घोषणा कर रही हैं’। इस पर दीपिका हंसने लगीं और कहा कि बस उन्होंने ऐसे ही कह दिया।

हालांकि, भले ही अपने इस बयान को दीपिका ने उस वक्त मजाक बताते हुए टाल दिया हो लेकिन उनकी बात से ये तो साफ है कि आलिया और रणबीर जल्द ही शादी करने वाले हैं। वहीं आलिया ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो दोनों फिलहाल अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं और शादी के बारे में अभी ऐसा कुछ सोचा नहीं है।

Facebook Comments
Shikha Yadav

Share
Published by
Shikha Yadav

Recent Posts

शिशु की त्वचा की देखभाल कैसे करें? 7 आसान Baby Skincare Tips

नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…

5 days ago

रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें? 10 आसान और असरदार घरेलू तरीके

एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…

1 month ago

नवजात शिशु की पहले 30 दिनों की देखभाल कैसे करें? (A Complete Guide for New Parents)

घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…

2 months ago

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

5 months ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

6 months ago

IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, वरना तत्काल टिकट बुकिंग पर लग सकता है ताला!

अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…

6 months ago