Sushant Singh Rajput Death: बॉलीवुड से एक बेहद ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. बता दें, मशहूर और उभरते हुए कलाकार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अब हमारे बीच नहीं रहे. एक्टर ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में ख़ुदकुशी कर ली है. 34 साल की उम्र में सुशांत ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. सुशांत के निधन की खबर सुनकर फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ फैंस भी सदमे में हैं. किसी को भी यकीन नहीं हो रहा कि इतना यंग और टैलेंटेड कलाकार अब हमारे बीच नहीं है.
ख़बरों के मुताबिक सुशांत ने अपने कमरे में फांसी पर लटककर जान दी है. इस दौरान उनके कुछ दोस्त भी घर पर मौजूद थे. सुबह काफी देर तक जब सुशांत कमरे से बाहर नहीं निकले तब उनके कमरे को तोड़ा गया तो सुशांत फांसी पर लटके पाए गए.
बता दें, सुशांत का नाम बॉलीवुड के जाने-माने सितारों में शामिल था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी. सबसे पहले वह सीरियल ‘किस देस में है मेरा दिल’ में नजर आये थे, लेकिन पहचान उन्हें जीटीवी के पॉपुलर शो ‘पवित्र रिश्ता’ से मिली. इस सीरियल के बाद से ही उनके किस्मत का सितारा चमका और उन्हें बॉलीवुड की फिल्म ‘काई पो छे’ ऑफर हुई. फिल्म में उन्होंने बतौर लीड एक्टर काम किया था. सभी को उनका काम काफी पसंद आया था.
इस फिल्म के बाद वे ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में परिणीती चोपड़ा और वाणी कपूर के साथ दिखाई दिए. हालांकि, ‘धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में एम एस धोनी का किरदार निभाकर उन्होंने सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल की. 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली ये उनके करियर की पहली फिल्म थी. इसके अलावा सुशांत के नाम ‘सोनचिड़िया’, ‘छिछोरे’, ‘केदारनाथ’, ‘ब्योमकेश बक्शी’ जैसी सुपरहिट फिल्में हैं.
बता दें, सुशांत के मौत की जानकारी सबसे पहले उनके सफाई कर्मचारी को मिली, जिसके बाद उसने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी. पुलिस फ़िलहाल घटना स्थल पर पहुंच चुकी है और जांच-पड़ताल जारी है. फिलहाल सुसाइड की वजह साफ नहीं है और न ही कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है.
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…