Things You Can Buy For A Tankful Petrol: एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं। पेट्रोल की कीमत 89.29 रुपये प्रति लीटर हो गई है, तो डीजल+60l++++ की कीमत भी 79.70 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। आम आदमी के लिए यह कीमत बहुत मायने रखती है। पेट्रोल और डीजल की जितनी कीमत है, इतने में तो बहुत कुछ खरीदा जा सकता है।
उदाहरण के लिए यदि किसी आदमी के पास मारुति सुजुकी डिजायर है, तो उसके टैंक की क्षमता के मुताबिक उसे 37 लीटर की जरूरत टैंक फुल कराने के लिए पड़ेगी, जिसके लिए उसे 3,303.73 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इतने में तो कई चीजें खरीदी जा सकती हैं, जिनके बारे में यहां हम आपको बता रहे हैं(Things You Can Buy For A Tankful Petrol)।
आप 2,999 रुपये में स्पोर्ट्स जूते(Sports Shoe) खरीद कर सुबह दौड़ने के लिए जा सकते हैं। इससे आपकी सेहत भी बनेगी।
आपके चेहरे पर यदि पिंपल(Pimple Patch) बार-बार निकल रहे हैं, तो आपको एक पिंपल पैच 790 रुपये में खरीद लेना चाहिए। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम के कारण मानसिक दबाव जो चेहरे पर उभर रहे हैं, इससे आपको छुटकारा मिल जाएगा। बचे हुए पैसों से आप बाल भी कटवा सकते हैं।
आप एक छोटे आकार का फुटबॉल गेम(FootBall Game) भी अपने घर के लिए खरीद कर जिंदगी को थोड़ा मनोरंजक बना सकते हैं। इसके लिए आपको 1,499 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
ट्रेन से आप आगरा(Agra Tour) की टिकट बुक करके ताज नगरी में आराम से घूम सकते हैं। इसके लिए आपको 1,500 से 1,600 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।
आप 3,012 रुपये खर्च करके साल भर का नेट रिचार्ज(Net Recharge) करवा सकते हैं। इससे अच्छा पैसों का इस्तेमाल और क्या होगा।
घर में आजकल एक अच्छे-खासे स्टडी टेबल(Laptop Table) की जरूरत पड़ रही है। इसे 1,185 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही पैसे भी बच जाते हैं।
इसका सब्सक्रिप्शन(Netflix Subscription) लेने के लिए आपको 2,388 रुपये खर्च करने पड़ेंगे और पूरे साल के लिए आप इसके सब्सक्राइब बनकर इसके फिल्मों और शो का आनंद ले सकेंगे।
स्टडी टेबल यदि आपने खरीदी है तो एक आरामदायक कुर्सी(Comfortable Chair) तो बनती ही है। इसे आप 799 रुपये में खरीद सकते हैं।
फिल्म देखने का यदि आप शौक रखते हैं, तो 2,191 रुपये में घर में एक प्रोजेक्टर(Projector) आ जाएगा। इसे खरीद लीजिए और मजे में घर में फिल्में देखिए।
यह भी पढ़े
आप यदि शराब का शौक रखते हैं, तो 2,999 रुपये खर्च करके इसे खरीद सकते हैं। एक बोतल ओल्ड मोंक और वोडका भी आप खरीद सकते हैं।
Things You Can Buy For A Tankful Petrol: इस तरह से पेट्रोल और डीजल के दाम में आप अपने घर के लिए इतनी सारी चीजें खरीद सकते हैं।
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…