Image Source - Instagram@faroutakhtar
Toofan Release Date Teaser To Be Out On 12th March: बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर(Farhan Akhtar) जल्द आएंगे नज़र फिल्म ‘तूफान'(Toofan) में। हालांकि फरहान अख्तर की ये मच अवेटेड फिल्म थिएटर में नहीं दिखाई जाएगी। फिल्म 21 मई को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम(Amazon Prime) वीडियो पर रिलीज की जाएगी। फिल्म ‘तूफान’ (Toofan) का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। दरअसल, फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की फिल्म साल 2020 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इसकी रिलीज़ को टाल दिया गया था। बता दें कि फिल्म में एक बार फिर फरहान अख्तर(Farhan Akhtar) एक धमाकेदार किरदार में नजर आने वाले हैं।
‘तूफान’ (Toofan) के नए पोस्टर के साथ इसकी रिलीज डेट(Toofan Release Date) की अनाउंसमेंट की गई है। इसके साथ इसके टीजर के रिलीज का भी जिक्र किया गया है। फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने एक के बाद एक फिल्म के 2 पोस्टर शेयर किए हैं जो वायरल हो रहे हैं। फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘तूफान उठेगा। फिल्म का 21 मई को अमेजन प्राइम(Amazon Prime) पर प्रीमियर होगा और टीजर 12 मार्च को रिलीज होगा। ‘सोशल मीडिया पर सेलेब्स से लेकर फैंस तक सभी फरहान को बधाई दे रहे हैं।
फिल्म के पोस्टर में फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) एक बॉक्सिंग रिंग में नजर आ रहे हैं, उन्होंने हाथों में बॉक्सर्स की तरह बॉक्सिंग ग्लव्स पहने हुए हैं। फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) इससे पहले फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में भी स्पोर्ट्स पर्सन का दमदार किरदार निभा चुके है। अब एक बार फिर वो एक नॉकआउट परर्फामेंस के लिए तैयार है। फिल्म ‘तूफान’ (Toofan) को ओमप्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया है।
यह भी पढ़े
बता दें कि यह फिल्म अक्टूबर 2020 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के कहर के कारण बीते कई महीनों से फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। इसके अलावा कार्तिक आर्यन की धमाका, तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे स्टारर हसीन दिलरुबा भी आने वाले समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होंगी। अब इस लिस्ट में ‘तूफान'(Toofan) का नाम भी शामिल हो गया है
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…