indialive
फिल्मों या टीवी में काम करने वाले सितारों को हमेशा दो जिंदगी जीनी होती है। एक वो जो दर्शकों के सामने होता है दूसरा वो जो वो असल में होता है। हर सितारों को अपना पब्लिकली बिहेव अच्छा रखना पड़ता है लेकिन असल जिंदगी में वो सितारा अच्छा भी हो सकता है और बुरा भी हो सकता है। मगर यहां बात हम टीवी की उन संस्कारी बहुओं की बात करने जा रहे हैं जो अपनी Real Life में बिल्कुल अलग होते हैं जो पर्दे पर नजर ही नहीं आती हैं।
टीवी की बहुएं दिखने में बहुत संस्कारी दिखती हैं लेकिन रियल लाइफ में सभी ड्रिंक और स्मोकिंग करती है। कुछ विलेन हैं जो ऐसी असल जिंदगी में भी हैं और सीरियल में भी हैं लेकिन कुछ इतनी संस्कारी हैं कि दर्शक उन्हें सच में संस्कारी समझने लगते हैं लेकिन ये सच नहीं होता है। आपको हैरानी होगी कि आपकी फेवरेट एक्ट्रेस भी स्मोकिंग लेती है तो क्या आप उन्हें आगे पसंद कर सकेंगे ? खैर….चलिए बताते हैं कौन सी हैं वे एक्ट्रेसेस ?
एकता कपूर के पॉपुलर सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे शो में नजर आने वाली करिश्मा तन्ना भी असल जिंदगी में बेहद ग्लैमर हैं। फिल्म संजू में इन्हें इनके असली रूप में देखा गया था और इसके अलावा भी करिश्मा अपनी नये तरीके के कामों के लिए पहचानी जाती है। इन दिनों करिश्मा खतरों की खिलाड़ी-11 में आने की तैयारियों में देखा जा रहा है। करिश्मा इस शो में खतरों से खेंलेगी और इस शो की हर चुनौतियों को जीतने की कोशिश करेंगी।
कुछ सालों पहले बिदाई सीरियल आता था जिसमें साधना नाम की एक्ट्रेस सारा खान भी मुख्य किरदार में नजर आईं थीं। इसके बाद घर-घर में सारा की एक खास इमेज बन गई थी और इन्हें कभी कोई सोच नहीं सकता था कि ये स्मोकिंग, ड्रिंक या शॉर्ट ड्रेस में नजर आ सकती हैं। मगर इन्होंने लोगों के मन से वो डाउट क्लियर कर दिया और अक्सर इन्हें स्मोकिंग और ड्रिंक करते स्पॉट किया जाता था।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस और वीजे उर्वा होकन ने कई हिंदी सीरियल में काम किया है। इनका पॉपुलर सीरियल रंगरेज था और इसमें उनका किरदार बेहद संस्कारी लड़की का करहा है लेकन असल जिंदगी में स्मोकिंग और ड्रिंकिंग इनका शौक है और इन्हें अक्सर देखा जाता है। वैसे उर्वा ने कई पाकिस्तानी सीरियल्स में भी काम किया है और ये वहां की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं।
कलर्स टीवी के पॉपुर शो उतरन में इच्छा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस टीना दत्ता को लेकर लोगों में ऐसा माना जाने लगा कि वे असल जिंदगी में भी बिल्कुल इच्छा जैसी होंगी। टीना दत्ता असल जिंदगी में बेहद बेबाक लड़की हैं जो ड्रिंक स्मोक और बोल्ड फोटोशूट करवती हैं। उनका अगला लक्ष्य बॉलीवुड है और अगर उन्हें सही मौका मिले तो वे बॉलीवुड में काम करना चाहेंगी। फिलहाल टीना दत्ता के पास कोई भी सीरियल नहीं है लेकिन वे कुछ रिएलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं।
टीवी के कई सीरियल में काम कर चुकी सुमोना चक्रवर्ती को कपिल शर्मा के शो में हंसाते हुए देखा जाता है। मगर ये शायद ही आप जानते हों कि सुमोना को भी सिगरेट पीने का शौक है। उन्हें अक्सर सेट पर सिगरेट पीते देखा गया है और इनकी तस्वीरें भी वायरल हुईं।
सब टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मिसेज माधवी भिड़े का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सोनालिका जोशी है। सोनालिका शो में बेहद संस्कारी महिला बनी हैं जो अपने पति का हर बात पर साथ देती हैं और कभी कोई गलत काम नहीं करती है लेकिन असल जिंदगी में सोनालिका बेहद अलग हैं। उन्हें स्मोकिंग का शौक है और इसे लेकर वे फोटोशूट भी करवा चुकी हैं।
पॉपुलर सीरियल कहानी घर-घर की जैसे शो से अपने किरयर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस श्वेता बासु प्रसाद एक संस्कारी बहु का किरदार निभा चुकी हैं। फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया में इतनी संस्कारी बहु बनी कि लोग इन्हें पसंद करने लगे थे लेकिन ये शायद ही आपको पता हो कि श्वेता सिगरेट और शराब की शौकीन हैं।
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…